मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में किया दो को गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में रोबिन उर्फ टाईगर पुत्र श्याम सुंदर वासी दर्रा खेडा थानेसर व अजय कुमार उर्फ बिल्ला पुत्र बलकार सिंह वासी छैलों थाना सदर पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी की गई 05 मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी।
जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 07 मई 2022 को हिमांशु अरोडा पुत्र मुनीष कुमार वासी चक्रवर्ती मौहल्ला थानेसर ने थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अपनी मोटरसाईकिल न. HR07U6541 पर सिटी हेल्थ कल्ब जिम में एक्सर्साईज करने गया था । उसने अपनी मोटरसाईकिल को जिम के बाहर खडा कर दिया था । कुछ देर बाद उसको वहां पर उसकी मोटरसाईकिल नहीं मिली । जिसको कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया । जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच हवलदार नितिन कुमार को सौंपी गई । मामले की जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई ।
एक अन्य मामले में दिनांक 19 अप्रैल 2022 को बिरेन्द्र कुमार पुत्र मांगे राम वासी सैक्टर-8, कुरुक्षेत्र ने थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 17 अप्रैल 2022 को उसकी मोटरसाईकिल न. CH-OIAK-4266 को केसल मॉल के बाहर से कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया था । जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार को सौंपी गई । मामले की जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई ।
एक अन्य मामले में दिनांक 24 अप्रैल 2022 को अमित शर्मा पुत्र कृष्ण कुमार वासी विकास कालोनी मेरठ रोड करनाल ने थाना सदर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 24 अप्रैल 2022 को अपनी मोटरसाईकिल न. HR05AL0345 पर चिडियाघर पिपली आया था। उसने अपनी मोटरसाईकिल को चिडियाघर के साथ वासी पार्किंग में खडा कर दिया और अंदर चला गया । जिस समय वह वापिस आया तो वहां पर उसकी मोटरसाईकिल नहीं मिली । जिसको कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया था । जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच हवलदार सुरेन्द्र कुमार को सौंपी गई । मामले की जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई ।
दिनांक 12 मई 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक रिषीपाल, हवलदार ललित कुमार, लखन सिंह, रामकुमार व प्रदीप कुमार की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में रोबिन उर्फ टाईगर पुत्र श्याम सुंदर वासी दर्रा खेडा थानेसर व अजय कुमार उर्फ बिल्ला पुत्र बलकार सिंह वासी छैलों थाना सदर पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाईकिल न. HR07U6541, CH-OIAK-4266, HR05AL0345 के अलावा 02 अन्य मोटरसाईकिल बरामद कर ली । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।