हरियाणा

श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों से 110वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

लाडवा। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव भापुसे साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में विवेकानन्द वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मथाना में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। रोटी बैंक और प्रयास इंडिया के संस्थापक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री श्रीकांत जाधव साहब के मार्गदर्शन में कुरुक्षेत्र जिले में यह 110वां जागरूकता कार्यक्रम था। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के उप निरीक्षक एवं जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता थे जबकि सेवानिवृत्त पुलिस उप निरीक्षक एवं प्रयास शाखा कुरुक्षेत्र के पदाधिकारी कर्म चंद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विद्यालय के प्राचार्य विक्रम शर्मा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आरंभ हुआ। उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज नशे के कारण युवा अल्पायु में ही मृत्यु को प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो मनुष्य के जीवन को नर्क बना देती है। उन्होंने ब्यूरो प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव भापुसे साहब के संदेश को सांझा करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति नशे के व्यापारियों की सूचना 9050891508 पर देकर देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकता है। उन्होंने बताया कि नशे की लत शौक शौक में पड़ती है लेकिन इसके परिणाम भयंकर है। नशे के कारण धन दारा सुत लक्ष्मी सब कुछ समाप्त हो जाता है। विद्यालय के प्राचार्य विक्रम शर्मा ने डॉ. अशोक कुमार वर्मा और कर्म चंद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समय समय पर माननीय श्री श्रीकांत जाधव साहब के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध विद्यार्थियों को जागरूक करते रहेंगे। इस अवसर पर शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Translate »