हरियाणा

अवैध असला रखने के आरोप में तीन गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र। अवैध असला रखने के आरोप में किया तीन को गिरफ्तार । एसटीएफ यूनिट ने अवैध असला रखने के आरोप में आशु कुमार पुत्र गौरख कुमार वासी बालसमंद रोड मलिक चौंक हिसार, विकास पुत्र राजकुमार वासी विधानगर हिसार व मनिंदर पुत्र मंजीत सिंह वासी दबखेडी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 अवैध पिस्तौल बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।

जानकारी देते हुए कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 26 मई 2022 को एसटीएफ यूनिट के सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक पुरूषोतम, सिपाही सुनील कुमार व गाडी चालक सहायक उप निरीक्षक अनूप सिंह की टीम अपराध तलाश के थर्ड गेट केय़ूके के पास मौजूद थी । उसी समय सहायक उप निरीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि आशु वासी हिसार, विकास वासी हिसार व एक अन्य लडका इस समय  नरकातारी रोड टी-प्वाईंट पर खडे हैं । जिनके पास अवैध असला है। अगर तुरन्त रेड की जाए तो उनको अवैध असला सहित काबू किया जा सकता है । सहायक उप निरीक्षक ने सभी साथी कर्मचारियों को बताकर नरकातारी टी-प्वाईंट पर खडे तीन नौजवान लडकों को काबू करके उनके नाम पता पूछे। जिन्होंने अपना नाम आशु कुमार पुत्र गौरख कुमार वासी बालसमंद रोड मलिक चौंक हिसार, विकास पुत्र राजकुमार वासी विधानगर हिसार व मनिंदर पुत्र मंजीत सिंह वासी दबखेडी जिला कुरुक्षेत्र बताया । जिनकी तलाशी लेने पर आशु कुमार के कब्जे से 02 पिस्तौल 32 बोर, विकास के कब्जे से 01 पिस्तौल 32 बोर व मनिंदर के कब्जे से 01 पिस्तौल 32 बोर बरामद हुई। जिनकी मैगजीन से कोई रौंद बरामद नहीं हुआ । आरोपियों के विरुद्ध थाना केयूके में असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मौका पर दूसरे अनुसंधान अधिकारी उप निरीक्षक शेर सिंह को बुलाया गया । उप निरीक्षक शेर सिंह की टीम ने आशु कुमार पुत्र गौरख कुमार वासी बालसमंद रोड मलिक चौंक हिसार, विकास पुत्र राजकुमार वासी विधानगर हिसार व मनिंदर पुत्र मंजीत सिंह वासी दबखेडी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया । माननीय अदालत के आदेश से आरोपी आशु कुमार पुत्र गौरख कुमार वासी बालसमंद रोड मलिक चौंक हिसार व विकास पुत्र राजकुमार वासी विधानगर हिसार को 06 दिन के पुलिस रिमांज पर व  आरोपी मनिंदर पुत्र मंजीत सिंह वासी दबखेडी जिला कुरुक्षेत्र को कारागार भेजा गया । जांच जारी है ।

Translate »