स्थानीय

शिक्षा बैंक एनजीओ द्वारा समर कैंप का सफल आयोजन

नई दिल्ली। शिक्षा बैंक एनजीओ द्वारा समर कैंप का आयोजन 15 से 22 जून 2022 तक जैन स्थानक पहाड़ी धीरज और जैन मंदिर शास्त्री नगर में किया गया। समर कैंप में करीब 200 छात्र-छात्राओं को फोटोग्राफी, फायरलेस कुकिंग, पर्सनेलिटी डवलमेंट, क्यूलिंग, फ्रेंच क्लास, बेसिक इंग्लिश आदि कोर्सिस करवाये गए। शिक्षा बैंक एनजीओ ने कोर्स करने वाले सभी बच्चों का टेस्ट लिया और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा अन्य बच्चों को सर्टीफिकेट प्रदान किये गए। समर कैंप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवीन जैन (नवीन मैटल उद्योग), समाजसेवी रोहतास चौधरी, सुरेश चौधरी, नन्द किशोर, मांगेराम जैन, संभव जैन (चिंतामणी क्लोथ हाउस), देवेन्द्र जैन, अंजू जैन, मंजू जैन, शारदा जैन उपस्थित थे। समर कैंप में शिक्षक गौरव जैन, रीचा जैन, तुशार, गुंजन वर्मा, निमीशा अग्रवाल, अर्षिता मित्तल व पारुल सचदेवा की देख-रेख में सभी कोसिर्स करवाये गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा बैंक के गौरव जैन, नितिन जैन, पारुल, रीचा जैन, अमित गोयल, राजेश गुप्ता, गिरीश मित्तल, संजय गुप्ता, सुमित, अनुज जैन के अलावा अन्य पदाधिकारियों तथा सभी वोलेंटियरों का भी विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों के लिए जल-पाल की व्यवस्था भी की गई थी, जिसका सभी ने आनन्द लिया।

Translate »