हरियाणा

थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों को समर्पित 409वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया

कुरुक्षेत्र। राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित उप निरीक्षक, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता शतकवीर एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के रक्त कोष में 409वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सेवानिवृत मुख्य तकनीकी अधिकारी नरेश सैनी मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे. शिविर का संचालन रक्त कोष प्रभारी डॉ. रमा की अध्यक्षता में हुआ जबकि डॉ. विनोद तंवर शिविर में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे. सभी अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया. मुख्यातिथि पधारे नरेश सैनी ने कहा कि रक्तदान करने से मनुष्य स्वस्थ रहता है और जिसको रक्त चढ़ाया जाता है उसे स्वास्थ्य लाभ होता है. डॉ. रमा ने रक्तदाताओं का पूर्ण रूप से परीक्षण करने के उपरांत ही स्वस्थ लोगों का रक्त संग्रह किया. डॉ. विनोद तंवर ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है. 149 बार रक्तदान कर चुके जिसमे 68 बार प्लेटलेट्स दे चुके शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों, डॉ. रमा, डॉ. विनोद तंवर और रक्तदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज का शिविर थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों, गर्भवती महिलाओं को समर्पित है. उनका लक्ष्य है कि रक्त कोष में रक्त की आपूर्ति नियमित रहे. उन्होंने बताया कि आज प्रदीप कुमार, हर्ष और पारस तीन भाइयों ने एक साथ रक्तदान किया है और इनके अतिरिक्त मोहन लाल, प्रदीप कुमार, हर्ष, पारस, अक्षय, डिंपल कुमार, प्रवीण बजाज, गृह रक्षी सुल्तान सिंह, गृह रक्षक राजेश कुमार, बाल किशन, अजय राणा, विजय कुमार, सुखविंद्र, जगतार सिंह, अमित कुमार और मोनू ने रक्तदान किया है. शिविर के संचालन में राजेंद्र कुमार ने सहयोग किया।

Translate »