फ्रैंचाइज़ी एक्सपो 2022 में 40 से अधिक ब्रांड ने लिया हिस्सा
नई दिल्ली। फ्रैंचाइज़ी एक्सपो 2022 का आयोजन फ्रैंचाइज़ी बताओ के द्वारा होटल जेपी सिद्धार्थ राजेंद्र प्लेस में किया गया जहा पर 40 से अधिक ब्रांड ने अपने अपने ब्रांड के साथ हिस्सा लिया और यहा पर पुरे भारत देश से आये हुए 500 से अधिक लोगो ने उनके बिजनेस के बारे जानकारी ली और एक ही छत के निचे 40 से अधिक ब्रांड के बारे जाने और समझे और अपने लिए सही बिज़नेस का चयन भी बहुत सारे लोगो ने किया ।
फ्रैंचाइज़ी बताओ के संस्थापक आशीष अग्रवाल और इस कंपनी की डायरेक्टर शिवानी जिंदल ने बताया कि इस एक्सपो में ब्रांड और इन्वेस्टर्स के साथ साथ देश के नामी गिरामी बिजनेस हस्तिया भी आयी और अपना अपना सुझाव और मार्गदर्शन एक्सपो में आये हुए ब्रांड प्रतिनिधियों को देकर इस फ्रैंचाइज़ी एक्सपो को और भव्य बनाया जिनमे से देश की मानी जानी फूड इंडस्ट्री की कंपनी बीकानेर वाला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर नवरतन अग्रवाल ने भी लोगों का मार्गदर्शन किया और साथ ही साथ, नेशनल एक्सप्रेस के चीफ एडिटर बिपिन आनंद, नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा, नवदृष्टि ग्रुप के संस्थापक संजय सिंघल और श्रीमती नीतू सिंघल, मेटास ओवरसीज लिमिटेड के डायरेक्टर अमित माहेश्वरी स्पॉटलाइट के डायरेक्टर जयसिंह कटारिया, इंटरनेशनल पब्लिक स्पीकिंग कोच ऑथर शेरी जी इन लोगों ने भी फ्रैंचाइज़ी बताओ के इस एक्सपो में हिस्सा लेकर फ्रैंचाइज़ी बताओ के के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाये दी और सारे ब्रांड के प्रतिनिधि से भी मिलकर उनके ब्रांड के बारे में जाना और समझा।
इस एक्सपो में बहुत सारे यूटूबर और मीडिया के लोग भी आये और लोगो के विचार को अपने चैनल के माध्यम से पुरे देश तक पहुंचाया और साथ में फ्रैंचाइज़ी बताओ के फाउंडर आशीष अग्रवाल से बात किये और उनके मिशन के बारे में जाना और उन्होंने बताया कि इस तरह के एक्सपो से एक ही छत के निचे इन्वेस्टर और ब्रांड को एक साथ मिलने का मौका मिलता है और बहुत सारे ब्रांड इस तरह के एक्सपो होने से ब्रांड को एक समय में पुरे भारत के इन्वेस्टर्स से जुडऩे का मौका मिलता है और साथ ही उन्होंने आत्म निर्भर होने का भी जिक्र किया और नए उद्यमी और देश के कोने कोने तक इस तरह के फ्रैंचाइज़ी एक्सपो से लोगो तक पहुंचने की भी जानकारी दी। इससे ये पता चलता है, की इस एक्सपो से बहुत सारे लोगों को फायदा हुआ और लोगो ने भी इस तरह के एक्सपो को अलग-अलग जगहों पर करने के लिए आग्रह किया।