छोडो अब शर्माना अच्छा स्वास्थ्य चाहिए तो साइकिल पर आरंभ करो आना जाना : डॉ. वर्मा
कुरुक्षेत्र। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए साइकिल को प्रोत्साहित करने के साथ साथ पौधारोपण का बीड़ा हमने 2 अक्टूबर 2015 को उठाया था और तत्पश्चात पर्यावरण में रूचि रखने वाले लोगों को जोड़कर प्रेरणा समिति हरियाणा का गठन किया था. सड़कों पर बढ़ रही गाड़ियों की संख्या, बढ़ते प्रदुषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पर्यावरण प्रहरी साइकिल पर सवार होकर गाँव गाँव पहुंचे और एक एक दिन में एक हज़ार तक पौधे रोपित किए गए. विभिन्न प्रकार के नारे बनाकर लोगों को शपथ दिलाई गई. ये शब्द पर्यावरण प्रहरी एवं प्रेरणा समिति हरियाणा के संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने 300वीं साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ जागरूकता यात्रा के साथ पौधारोपण करते हुए कहे. उनके साथ पुलिस विभाग से सेवानिवृत उप निरीक्षक कर्म चंद ने उनका सहयोग किया. आज साइकिल पर पौधे लेकर दोनों पर्यावरण प्रहरी सेक्टर 30 पहुंचे और पौधे रोपित किए. डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने वार्तालाप के माध्यम से बताया कि उन्होंने पर्यावरण सरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए जो नारे बनाये हैं वे इस प्रकार हैं- छोडो अब शर्माना अच्छा स्वास्थ्य चाहिए तो साइकिल पर आरंभ करो आना जाना. हमारे पूर्वजों को नहीं होता थी कोई व्याधि, क्योंकि वे साइकिल चलाने के थे आदि. छोटी मोटी यात्रा साइकिल से तय करें, ईंधन बचाएं पर्यावरण सुधरे और सड़कों पर गाड़ियों का बोझ कम करें।