हरियाणा

कम्पनी मैं कार्यरत कर्मचारी कर रहा था गांजें का सेवन, मालिक ने धमकाया तो , आरोपी ने एक साथी को बुलाकर मालिक पर चलवा दी गोली

फरीदाबाद। डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के
तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी की टीम ने पाली में स्थित “BHANKRI INDUSTRIAL’’कम्पनी के मालिक पर जान लेने की नियत से अवैध हथियार से गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नितिन दिल्ली ओम विहार का रहने वाला है। आरोपी पिछले 6 साल से “BHANKRI INDUSTRIAL कम्पनी में काम करता है। आरोपी कम्पनी में ही रहता था। आरोपी गांजे का नशा करता है। आरोपी को नशा करते हुए कम्पनी के मालिक ने देख लिया जिसके मना करने पर भी नही माना तो कम्पनी मालिक ने आरोपी को धमका दिया। आरोपी ने कम्पनी मालिक से खर्चे के लिए 5000/-रु मांगे जिसने देने से मना कर दिया। आरोपी ने अपने साथी को मालिक को धमकाने के लिए बुलाया। दोनो आरोपियों ने मिलकर 13 जुलाई को कम्पनी मालिक पर जान लेने की नियत से गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। कम्पनी मालिक की शिकायात पर दोनों आरोपियो के खिलाफ थाना डबुआ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी। क्राइम ब्रांच टीम ने कम्पनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करके आरोपी नितिन को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से वैली पार्क सूरजकुण्ड एरिया से गिरफ्तर किया है। आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। आरोपी ने आपने साथी का नाम बताया जिसकी तलाश जारी है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Translate »