स्थानीय

राष्ट्रीय होम्योपेथी संघ एवं सेवा भारती द्वारा कोरोना से बचाव, जागरूकता एवं औषधि व मास्क वितरण शिविर आयोजित

नई दिल्ली। कोरोना संकट में राष्ट्रीय होम्योपेथी संघ एवं सेवा भारती दिल्ली के तत्वावधान में दिल्ली में 30 स्थानों पर कोरोना से बचाव, जागरूकता एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये एवं औषधि एवं मास्क वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका हजारों लोगों ने लाभ लिया। सभी सहयोगी संस्थाओं जैसे पं. राम स्वरूप शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट (पंजी.) स्वजन (एन जी ओ) एवं विख्यात होम्योपैथिक फार्मेसिटिकल्स का सहयोग प्राप्त हुआ।
इन शिविरों में दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा लोगों को हैंड क्लीनिंग, मास्क ट्रेनिंग भी दी गई। जहांगीर पूरी के शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजीव शर्मा ने लोगों को वैक्सीन के फायदे बताए एवं 45 वर्ष तक कि आयु के लोगों को वैक्सीन तुरंत लगवाने के आग्रह भी किया एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये होम्योपैथिक औषधि के गुण बताए। डॉ. संजीव कुमार एवं डॉ. रुचि शर्मा द्वारा लोगों की कोरोना के इस काल मे खान पान किस प्रकार का हो, कौन से व्यायाम उपयोगी है यह भी चिकित्सकों द्वारा बताया गया। कोरोना के इस काल मे चिकित्सकों द्वारा पुनर्वास बस्तियों में यह कार्य सेवा भारती के सहयोग से लोगों में अति प्रशंसा का विषय रहा और पुन: इस प्रकार के आयोजन का आग्रह लोगी द्वारा प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय होमेओपेथी संघ एवं सेवा भारती का लोगों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Translate »