हरियाणा

अवैध शऱाब रखने का आरोपी गिरफ्तार, 132 बोतल देशी शराब बरामद

कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। जिला पुलिस ने अवैध शऱाब रखने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने अवैध शऱाब रखने के आरोप में धर्मबीर उर्फ़ बंटी पुत्र रामचंद्र वासी हरिपुर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 132 बोतल देशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 03 मई को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, रणधीर सिंह, मुख्य सिपाही लखन सिंह, ललित कुमार व गाड़ी चालक मुख्य सिपाही संदीप कुमार की टीम ठोल-शाहबाद रोड़ पर फतेहगढ़ झरौली बस अड्डा के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि धर्मबीर उर्फ़ बंटी पुत्र रामचंद्र अपने मकान के अंदर शराब बेचने का काम करता है । जो आज भी मकान  में अवैध शराब बेच रहा है। अगर रेड की जाये तो उसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हो सकती है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गांव हरिपुर मे पहुंचकर मिली सूचना अनुसार मकान के अंदर से धर्मबीर उर्फ़ को काबू किया। आरोपी के घर से 132 बोतल ठेका शराब देशी बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

Translate »