हरियाणा

नशा तस्करी के मामले में क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 5.47 ग्राम स्मैक की बरामद

फरीदाबाद (संजय गुप्ता)। पुलिस उपयुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सैंट्रल प्रभारी दीपक लोहान की टीम ने नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम लक्ष्मण है जो मथुरा का रहने वाला है। पहले आरोपी फरीदाबाद में राजीव कॉलोनी में रहता था परंतु अभी वह मथुरा में ही ई रिक्शा चलाता है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को सिटी बल्लभगढ़ एरिया से अवैध नशे सहित काबू किया था। आरोपी के कब्जे से 5.47 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी वृंदावन के किसी व्यक्ति से यह नशा खरीदकर लाया था जिसकी कीमत करीब 15 हजार रूपए है। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी वर्ष 2021 में अवैध हथियार का एक मुकदमा फरीदाबाद का दर्ज है जिसमें वह जेल जा चुका है। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी के साथियों के बारे में जानकारी हासिल करके उनकी धरपकड़ की जाएगी।

Translate »