हरियाणा

चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी को पुलिस ने किया काबू

फरीदाबाद (संजय गुप्ता)। पुलिस उपयुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर प्रभारी जितेंद्र की टीम ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सूरज है जो फरीदाबाद के खेड़ीपुल का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे आरोपी चोर को नया पुल पाला से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने यह मोटरसाइकिल करीब डेढ़ महीने पहले पहले पल्ला एरिया से चोरी की थी। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी चोरी के तीन मुकदमे दर्ज है और वह जेल भी जा चुका है। आरोपी कोरियर कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है जो मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दे देता है। आरोपी नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है जो नशे की आपूर्ति के लिए चोरी करता है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Translate »