हरियाणा

घर से चोरी करने के मामले में 03 आरोपी को किया शामिल तफ्तीश

कुरूक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। जिला पुलिस ने घर से चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने घर से चोरी करने के आरोपी शिव कुमार उर्फ़ सन्नी पुत्र बृजमोहन वासी चक्रवर्ती मौहल्ला थानेसर, तरुण आजाद पुत्र मनोज कुमार वासी उदय विहार दिल्ली व पंकज कुमार उर्फ़ भोला पुत्र दिनेश कुमार वासी रामचन्द्र कालोनी थानेसर को मामले में शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 15 फरवरी को थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में सुरेन्द्र कुमार पुत्र बलबीर सिंह वासी न्यू लक्षमण कालोनी थानेसर ने बताया कि 14 फरवरी को वह अपने परिवार के साथ करनाल शादी मे गया था। 15 फरवरी को जब वह वापस आए तो देखा कि उनके घर के दरवाजे टूटे हुए थे । अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर के अंदर से सोने के गहने, नकदी व घर का अन्य सामान कोई नामालूम चोर चोरी करके ले गया है। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक ओमप्रकाश को सौंपी गई। बाद मे मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई।

दिनांक 12 जून को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग निर्देश में मुख्य सिपाही कुलदीप की टीम ने घर से चोरी करने के आरोप में शिव कुमार उर्फ़ सन्नी पुत्र बृजमोहन वासी चक्रवर्ती मौहल्ला थानेसर, तरुण आजाद पुत्र मनोज कुमार वासी उदय विहार दिल्ली व पंकज कुमार उर्फ़ भोला पुत्र दिनेश कुमार वासी रामचन्द्र कालोनी थानेसर को माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मामले में शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया गया ।

Translate »