गुरबाणी के साथ बच्चों को जोडऩा सबसे बड़ा योगदान : पम्मा
नई दिल्ली। नेशनल अकाली दल व मानसरोवर गार्डन एफ बी ब्लॉक गुरुद्वारा पंजाबी और गुरबाणी से जोडऩे के साथ-साथ बच्चों को तबला, हरमोनियम की शिक्षा दी।
इस अवसर पर वरिंदर कौर ने बताया कि यह बच्चे स्कूल की छुट्टियों में प्रतिदिन करीब 60 बच्चे जुड़े जिन्होंने काफी अच्छी तरह से शिक्षा प्राप्त की उन्होंने बताया कि इसमें विशेष तौर पर नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा व गुरद्वारा के प्रधान बक्शी सिंह सिरा, महासचिव जी. एस. बंसल, अमरीक सिंह, कुलवंत सिंह का बच्चों को प्रसन्न करने में काफी योगदान रहा।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा हमारा फर्ज है कि इसी प्रकार बच्चों को गुरबाणी व पंजाबी से जोडऩे की शिक्षा कार्यक्रम करते रहे जिससे उनको इतिहास के बारे में भी जानकारी हो। उन्होंने इन बच्चों के साथ-साथ उनके मां बाप को भी बधाई देते हुए कहा जहां बच्चे छुट्टियों में घूमने फिरने में समय गुजारते हैं वहीं इन बच्चों ने इस प्रकार की शिक्षा लेने में अपनी छुट्टियां में बहुत बड़ा योगदान दिया।
इस अवसर पर प्रधान बक्शी सिंह सिरा, महासचिव जी.एस. बंसल ने कहा इसी प्रकार के कार्यक्रम गुरुद्वारे में समय-समय पर कराए जाएंगे और कोई भी संस्था इसी प्रकार गुरबाणी से जुडऩे के लिए बच्चों का कार्यक्रम करना चाहे तो कमेटी उनका सहयोग करेगी।
इस अवसर पर कमलजीत कौर व सुखविंदर कौर को भी सिरोपा देकर सम्मानित किया गया और सभी बच्चों को पुरस्कार दिया गया।