स्थानीय

बरवाला गांव में मुख्य बस स्टाप पर अतिक्रमण के चलते हो रही है दुर्घटनाएं

नई दिल्ली। बरवाला गांव में मुख्य बस स्टाप पर फुटपाथ पर दुकानदारों के अतिक्रमण के चलते प्रतिदिन डिवाईडर से टकराकर वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। डिवाइडर पर रिफलैक्टर नहीं होने से रात को डिवाइडर दिखाई नहीं देता। फुटपाथ पर दुकाने चल रही हैं और मजबूरी में लोग सडक पर चलने पर विवश हैं। यहां सडक संकरी है। पैदल चल रहे लोगों को बचाने के चक्कर में यहां रोज वाहन डिवाइडर से टकरा कर चोटिल हो रहे हैं। गत 22 नवंबर को रात 8 बजे डीटीसी की बस डिवाईडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। पीडब्लूडी तत्काल टूटे डिवाइडर की मरम्मत करके उस पर रिफलैक्टर लगाए ताकि वाहन चालकों को रात में डिवाइडर का पता चल सके और दिल्ली नगर निगम फुटपाथ पर चलाई जा रही दुकानों का अतिक्रमण तत्काल हटवा कर फुटपाथ खाली करवाएं ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटना दुबारा न हो।

Translate »