स्थानीय

राजधानी टूरिस्ट ड्राईवर यूनियन का दूसरा सारथी सम्मेलन संपन्न

नई दिल्ली। राजधानी टूरिस्ट ड्राईवर यूनियन का दूसरा राष्ट्रीय सारथी सम्मेलन आज मावलंकर सभागार में चेयरपर्सन श्रीमती रचना आर कालरा एवं अध्यक्ष  सरदार बलवंत सिंह भुल्लर की अध्यक्षता एवं शिक्षाविद् दयानंद वत्स के सान्निध्य में धूमधाम से संपन्न हुआ। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर रोबिन हिब्रू समारोह में मुख्य अतिथि थे। हजारों की संख्या में देश भर से पधारे टूरिस्ट ड्राईवरों ने अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। अपने संबोधन में रोबिन हिब्रु ने कहा कि भारत के सभी राज्यों के टूरिस्ट चालकों की एक जैसी समस्याएं हैं। इसलिए उत्तर पूर्वी राज्यों के टूरिस्ट चालकों को भी यूनियन में प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए। चालकों को अपना व्यवहार अच्छा रखना चाहिए। महिलाओं के साथ विशेष रूप से सम्मान जनक व्यवहार करें। सीट बैल्ट लगाकर गाडी चलाएं, हर प्रकार के नशे से बचें। अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस समय से पहले कराऐं। सभी कागजात अपने साथ रखें। सडक पर पुलिस या प्रशासन का कोई कर्मचारी ज्यादती करता है तो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लाएं। इस अवसर पर रंगारंग मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। 

Translate »