स्थानीय

जयेन्द्र डबास ने अधिशासी अभियंता के साथ घेवरा गांव का दौरा किया

नई दिल्ली। रानी खेड़ा वार्ड 36 के निगम पार्षद व डीडीए सदस्य एवं पूर्व नेता सदन जयेन्द्र डबास ने अधिशासी अभियंता (मैन्टीनेंस), नरेला जोन, सफाई विभाग के निरिक्षक के साथ घेवरा गांव का दौरा किया। उल्लेखनीय है कि घेवरा गांव में वर्षों से गंदे पानी व बाढ़ के पानी की निकासी के स्थायी समाधान न होने से तालाब ओवर फ्लो हो गए हैं। नतीजतन घेवरा गांव के निगम प्राथमिक बालिका विद्यालय व पॉली क्लीनिक के सामने एवं एक मंदिर वाली गली में पानी भरने से स्कूली छात्राओं व पॉली क्लीनिक में आने वाले मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल में जाने वाली छात्राओं, शिक्षिकाओं व पॉली क्लीनिक के स्टाफ को पानी से गुजरना पड़ता है। मौके पर निगम पार्षद ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि जल्द से जल्द पानी निकालने के पम्प लगाएं और एक घंटे बाद ही पानी निकालने के पम्प लगवाकर चालू भी करवा दिये गए। श्री डबास ने तत्काल ही उपायुक्त नरेला व निगम आयुक्त उत्तरी दिल्ली को भी ई मेल भेजकर समस्या से अवगत कराकर इसके स्थायी समाधान की मांग भी की। दौरे के समय प्रवीन राणा, अशोक टीकरी कलां, निदेश रघबीर सिंह, भूले राणा, देव राणा, महेन्द्र राणा, कांता राणा, सुनीता राणा, कृष्ण मुदगल, राजकुमार राणा, सोनू, पं. जयभगवान, राजेश आदि लोग उपस्थित थे।

Translate »