स्थानीय

कांग्रेस सदा से दलित समाज के हितों की पोषक रही है : राजेश लिलोठिया

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सभागार राजीव भवन में सफाई कर्मचारियों के संगठनों और दलित समाज के प्रमुख लोगो की एक बैठक श्री राजेश लिलोठिया जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
मुख्य रूप से इस बैठक का आयोजन आगामी 26 सितम्बर 2019 को दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के तत्वाधान में सीवर व सफाई कर्मचारी “अधिकार दिवस” के झूठे आयोजन के सन्दर्भ में हुआ। वास्तव में अरविन्द केजरीवाल सरकार ने अबतक सफाई कर्मचारियों को दिए गए किसी भी वादें को पूरा नहीं किया है जबकि झाड़ू को सामने रखकर वह दलित समाज की भावनाओं से खिलवाड़ करती रही है। इस तथ्य को सामने रखने के लिए और दलित समाज में अपने अधिकारों के प्रति जागृत करने के लिए आगामी 26 सितम्बर2019 को ’छलावा दिवस’ के आयोजन को सफल बनाने के लिए निमित हुई।
आयोजन में भाग ले रहे सभी संगठनों ने एक स्वर में अरविन्द केजरीवाल के सफाई कर्मचारियों के प्रति दोहरे मापदंड की तीखी आलोचना की और कहा कि विगत साढ़े चार साल में अरविंद केजरीवाल सरकार ने हमारा एक भी वादा पूरा नहीं किया और कुर्सी के लालच में पुनः सत्ता पाने के लिए हमको एक बार और छलना चाहती है।
राजेश लिलोठिया जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल ने झाडू को चुनाव चिन्ह रखकर हमारा भावनात्मक रिश्ता कायम करने और हमारा वोट बैंक के रूप में इसतेमाल करने का काम किया है। आज भी दिल्ली में सफाई का कार्य ठेकेदारी प्रथा के अनुसार ही चल रहा है। आज उनको समय पर सैलरी नहीं मिलती जबकि कच्चे को पक्के करने का वादा किया था। आज भी उन्हें कच्चे रूप में 13700 रुपए की सैलरी मिलती है और सालो साल उन्हें पक्का नहीं किया जाता।
सफाई कर्मचारियों की वर्तमान स्थिति का जिक्र करते हुए राजेश लिलोठिया ने कहा कि सत्ता में आते ही स्वच्छता अभियान चलाकर वर्तमान मोदीजी ने दलित समाज को लुभाने की कोशिश की पर दलित आस्था के केंद्र दिल्ली के तुगलकबाद के संत शिरोमणि रविदास मंदिर को तोड़ने का पाप भी किया। कांग्रेस सदा से दलित समाज के हितों की पोषक रही है। आप सब को मै आश्वस्त करता हूं कि कांग्रेस आपके साथ हुए छल से जनता को अवगत कराएंगे और आपको न्याय मिले इसका भरपूर प्रयास करेगी।
इस बैठक में दिल्ली के सफाई कर्मचारियों के संगठनों के अलावा दिल्ली के दलित समाज के प्रमुख, प्रधान और विशिष्ठ लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार, पूर्व विधायक चरण सिंह कंडेरा,मोहन पहलवान, टोनी सूद, विजय कुमार, राजेन्द्र प्रसाद भजनी, सन्नी चन्देलिया, ननवा प्रधान, राधे श्याम टांक, समुन्द्र कन्डेरा, सतीश कन्डेरा, नरेन्द्र हांडा तथा मनोज मछला आदि ने बैठक को संबोधित किया।

Translate »