राष्ट्रीय

सर्वजातीय फौगाट खाप ने किया किसान योद्धाओं को सम्मानित

चरखी दादरी । किसान आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले 500 से ज्यादा गणमान्यों को आज सर्वजातीय फौगाट खाप 19 ने चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम पर किसान योद्धाओं के रूप में सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खाप के प्रधान बलवन्त नम्बरदार ने की। इस मौके पर खाप के उप प्रधान धर्मपाल महराणा, सचिव सुरेश फौगाट, प्रवक्ता शमशेर फौगाट सहित विभिन्न खापों और 2 दर्जन से अधिक संगठनों के पदाधिकारियों समेत अनेक राजनेता भी उपस्थित थे।
इस मौके पर खाप के प्रधान बलवन्त नम्बरदार ने कहा कि तीन काले कानूनों के खिलाफ एक साल से अधिक समय तक चले संघर्ष में सबकी एकजुटता और सहयोग से कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी संयुक्त किसान मोर्चा जो आदेश देगा उसका कड़ाई से पालन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में  सर्वजातीय फौगाट खाप 19 के साथ जिला चरखी दादरी की सांगवान खाप 40, श्योराण खाप 25, चिड़िया पंचगांव खाप, सतगामा खाप इमलोटा, पंवार खाप रानीला, कितलाना टोल भिवानी- दादरी, खरकड़ी बावनी धरना, सब्जी मंडी एसोसिएशन, व्यापार मंडल, आढ़ती एसोसिएशन, बार एसोसिएशन, नगर पार्षद, आशा वर्कर्स एसोसिएशन, हरियाणा रोड़वज दादरी, मजदूर संगठन, पीटीआई 1983 संघर्ष समिति, अन्नदाता किसान यूनियन, किसान सभा दादरी, ब्राह्मण सभा, काठमंडी एसोसिएशन, पंजाबी सभा, रविदास सभा, कबीर सभा, बाल्मीकि सभा, सर्वकर्मचारी संघ दादरी, जनहित किसान संघर्ष समिति, आंगनबाड़ी यूनियन के गणमान्यों ने उत्कृष्ट सहयोग दिया जिससे हम अपने मिशन में जीत हासिल कर पाए।
कार्यक्रम में सबसे पहले आंदोलन में शहादत देने वाले किसान नेता कमल सिंह मांढी, जगराम कितलाना और सज्जन सिंह डोहकी के परिजनों को सम्मानित किया गया। आंदोलन में सहयोग देने वाले तमाम इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रिंट मीडिया कर्मियों को भी खाप पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Translate »