हरियाणा

मानव मित्र मंडल द्वारा जरूर-तमंद विद्यार्थियों को जर्सी वितरित की 

कुरुक्षेत्र। मानव मित्र मंडल द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 13 के विद्यार्थियों को जर्सी वितरित की गई. यह कार्यक्रम मानव मित्र मंडल के सचिव भारतेन्दु हरीश के नेतृत्व एवं अध्यक्षता में हुआ. कार्यक्रम में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य रूप से पधारे हुए थे. डॉ. वर्मा ने कहा कि मानव मित्र मंडल प्रत्येक वर्ष शारद ऋतू में जरूरतमंद विद्यार्थियों को जर्सी वितरण करती है जो बहुत ही सराहनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि ने केवल जर्सी वितरण अपितु समय समय पर मेधावी छात्रों को शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति जिसमे धनराशि, पुस्तकें और अन्य सुविधाएँ निरंतर प्रदान की जाती हैं. यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है और मानव मित्र मंडल के संस्थापक प्रोफेसर राम रतन शर्मा हमारे लिए प्रेरणा श्रोत हैं.  इस अवसर पर डॉ. अरुण धीमान और कर्म चंद ने संयुक्त रूप से कहा कि वे भी लम्बे समय से मानव मित्र मंडल से जुड़े हुए हैं जो उनके लिए गर्व की बात है. कार्यक्रम के अंत में डॉ. भारतेन्दु हरीश ने सभी शिक्षकों  का धन्यवाद किया और कहा कि सभी के सहयोग से ही मानव मित्र मंडल जनसेवा के कार्य करने में सक्षम हैं।
Translate »