हरियाणा

खरौदी में पैदल जागरूकता यात्रा निकाल नशे के व्यापारियों को दी चेतावनी

चीका/कैथल। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरौदी में एक दिवसीय 10वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रयास सस्था के पदाधिकारी डॉ. सुरेंद्र बंसल और विद्यालय के प्राचार्य गुरिन्द्र सिंह गिल की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता अभियान एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे। प्रयास के पदाधिकारी डॉ. सुरेंद्र बंसल ने नशे पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने माता पिता को जन्मदिन पर नशा न करने का उपहार मांगे. ब्यूरो के उप निरीक्षक जागरूकता अभियान एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज विद्यार्थियों को नशे के बारे जागरूक करना अति आवश्यक है क्योकि आज के परिवेश में कोई भी व्यक्ति नशे की लत अपने सबसे निकटतम मित्र, रिश्तेदार और सगे सम्बन्धियों से सीखता है और सबसे अधिक वह समाज, मित्रों और चलचित्रों से प्रभावित होकर पहले तो दिखावे के लिए नशा करता है लेकिन धीरे धीरे वह उसका आदि हो जाता है. बहुत बार वह स्वयं नशा छोड़ना चाहता है लेकिन नशा उसे नहीं छोड़ता क्योंकि वह उसके रक्त में जाकर मिल जाता है. नशा छोड़ने के लिए उचित चिकित्सीय परामर्श और संकल्प की आवश्श्यकता है। उन्होंने बताया कि ब्यूरो प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव साहब द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 9050891508 जारी किया गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति नशे के कारोबार की गुप्त सूचना दे सकता है तथा नशा छोड़ने वाले भी इसी नंबर पर संपर्क कर लाभ उठा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर की सुविधा से श्रीकांत जाधव के प्रयासों से 17 युवा नशा छोड़ कर सामान्य जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों से वचन लिया कि वे जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे। कार्यशाला के अंत में प्राचार्य गुरिन्द्र सिंह गिल ने अतिथियों का धन्यवाद किया और ब्यूरो प्रमुख श्रीकांत जाधव साहब के प्रयासों की सराहना की. अंत में प्रयास और ब्यूरो द्वारा डॉ. अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने नशे के विरोध में पैदल जागरूकता यात्रा निकाली गई। वे बोल रहे थे- नशा छोडो आगे बढ़ो. नशा एक बुराई है जीवन की सच्चाई है. पोस्त भांग अफीम का नशा करता है जीवन की दुर्दशा. श्रीकांत जाधव का नारा नशा मुक्त हो हरियाणा हमारा. उन्होंने नशे के व्यापारियों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वे नशे का व्यापार छोड़ दें अन्यथा इसके परिणाम भुगतने को तैयार हो जाएँ. इस अवसर पर राम कुमार, दर्शन सिंह बलबेड़ा, अजमेर सिंह, राम कुमार प्रधान, राज कुमार मुख्याध्यापक, प्रवक्ता अर्जुन सिंह ढिल्लों, प्राध्यापक सुभाष शर्मा, अशोक कुमार, तरसेम सिंह, बलकार सिंह, नीरज कुमार, राम भोल, शीशपाल शर्मा, मुकेश कुमार, सत्यनारायण, अमित, सुमित, ललिता देवी, जसदीप कौर, सुरेंद्र पाल करू, सुखदेवी, ममता देवी, हरप्रीत कौर आदि उपस्थित रहे।

Translate »