हरियाणा

नशा मुक्त भारत के निर्माण में सभी सहयोग करें 

अम्बाला। अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव भापुसे साहब के दिशा-निर्देशों से औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला में एक दिवसीय 23वीं नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। संस्थान के प्राचार्य दीपेश कार्यक्रम अध्यक्ष और थाना छावनी प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हुए थे। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता अभियान एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे हुए थे। थाना प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि नशा मुक्त भारत निर्माण में युवाओं की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकती है। हमें युवा पीढ़ी को पथभ्रष्ट होने से रोकना है। उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि ब्यूरो प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों से हरियाणा को नशा मुक्त करने की ठान ली है और नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों को खुली चेतावनी है कि या तो वो सुधर जाए अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें क्योंकि युवा पीढ़ी को पथभ्रष्ट नहीं होने दिया जा सकता। दूसरी और जाधव साहब ने एक नारा दिया है तू निश्चय तो कर कदम तो बढ़ा निकल आएगा कोई रास्ता. वो चाहते हैं कि नशे में ग्रस्त लोगों का उपचार कराया जाए और वे सामान्य नागरिक की भाँती जीवन व्यतीत करें. इसीलिए उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर 9050891508 जारी किया है जिस पर गुप्त सुचना देने के साथ ही नशा छोड़ने वाले व्यक्ति सम्पर्क कर सकते हैं. उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने आगे एक कविता के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए संबोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्त हो भारत मेरा ऐसी सोच बनानी है नशे में ग्रस्त हो रही युवा पीढ़ी सबको मिलकर बचानी है, है सच्चाई नशा बुराई यह बात जन जन तक पहुंचानी है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी से वचन लिया कि वे जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर प्रयास कार्यकारिणी सदस्य मनीषा टंडन, जगदीश गहलोत, श्रषि पाल भौरिया, कर्ण कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य दीपेश ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे बहुत ही सकारात्मक सोच लेकर चल रहे हैं और उन द्वारा नशे में ग्रस्त लोगों का नशा छुड़वाने का अभियान वंदनीय है जिसके परिणामस्वरूप अल्प समय में 17 युवा नशा मुक्त हुए हैं।
Translate »