हरियाणा

अग्रोहा धाम ट्रस्ट एवं अग्रवाल जन जागरण मंच नरवाना के तत्वाधान में होलिका दहन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

नरवाना (छबीलदास कंसल)। अग्रोहा धाम ट्रस्ट एवं अग्रवाल जन जागरण मंच नरवाना के तत्वाधान में होली ग्राउंड नरवाना में होली पर्व के उपलक्ष्य में होलिका दहन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आशीर्वाद स्वरूप महंत अजय गिरी जी महाराज व मुख्य अतिथि बजरंग दास गर्ग कार्यकारी अध्यक्ष अग्रोहा धाम, जियालाल गोयल प्रबंधक एसडी कन्या महाविद्यालय, तेजवंत गोयल एवन क्लास कांट्रेक्टर, रोशन मित्तल प्रमुख समाजसेवी, विशिष्ट अतिथि रमेश गर्ग प्रबंधक गौरव पब्लिक स्कूल व प्रमुख समाजसेवी, अनीता गोयल शिक्षाविद व समाजसेविका, जयदेव बंसल पूर्व मण्डी प्रधान, भुवेश गोयल युवा समाजसेवी द्वारा महाराजा अग्रसैन के चरणों में दीप प्रज्वलित करके किया गया। संस्था प्रधान रोहताश सिंगला के नेतृत्व में सभी अतिथियों का फूलमाला, बैज व पटका पहनाकर स्वागत किया गया। मंच संचालक शैलेन्द्र मोहन ने सभी अतिथियों का परिचय व संस्था की उपलब्धियों के बारे में बताया। हरियाणवी कलाकार महावीर गुड्डू की टीम ने हरियाणवी संस्कृति में नृत्य प्रस्तुत किया और समस्त कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया। अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कार्यक्रम व नरवाना के लोगों की प्रशंसा की और बधाई दी। राजस्थानी जोधपुर की टीम लीडर आशा सपरा के नृत्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कालबेलिया नृत्य दिखाया और साथ ही राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाई। कार्यक्रम में प्रसाद सेवा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संजय कालड़ा जेठानंद मिष्ठान भण्डार व कढ़ी-चावल की सेवा बांकेे बिहारी भक्त मंगत राम ने दी। कैलाश सिंगला पूर्व नगरपालिका चेयरमैन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, पत्रकार बंधुओं व दर्शकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी हर वर्ष की भांति संस्था को भरपूर सहयोग दिया। जिससे हम नरवाना शहर में होलिका दहन के अवसर पर बड़ी धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित करते हैं और भविष्य में भी आप सभी से इसी तरह के सहयोग की उम्मीद रखते हैं। कार्यक्रम में उपप्रधान कृष्ण गर्ग, जीवन गर्ग, महासचिव दीपक सिंगला, कोषाध्यक्ष पवन मित्तल, ऑडिटर नरेश बंसल, वरिष्ठ सदस्य अर्जुन गोयल, सतीश गर्ग, महेशी प्रधान, जितेन्द्र गर्ग, जगन्नाथ गर्ग, सुनील गर्ग, दयाकिशन गर्ग, प्रवीण जोशी, सुभाष सिंगला, कृष्ण मंगला, नरेश गर्ग आदि सदस्य समेत सैंकड़ों की तादाद में दर्शकगण मौजूद रहे।

Translate »