हरियाणा

पुलिस लाईन कुरुक्षेत्र में पुलिस कल्याण गोष्टी का आयोजन

कुरुक्षेत्र। पुलिस लाईन कुरुक्षेत्र में पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के लिए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र, डा० अंशु सिंगला की अध्यक्षता में कल्याण गोष्टी का आयोजन किया गया। इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने बताया कि गोष्टी में सबसे पहले अध्यक्ष महोदय द्वारा पूर्व में उठाई गई मांगो के बारे पालना रिपोर्ट मांगी गई। जिनमें पुलिस लाईन में छोटे पार्क में झूले लगवा दिये गये हैं। सैक्टर-7 की चौंकी में एक कमरे का निर्माण करवाया गया । इसके बाद गोष्टी में नये किये जाने वाले कार्यो बारे विस्तार से चर्चा की गई । पुलिस लाईन में साफ़ सफाई को दुरुस्त करने बारे भी आदेश दिये गये। पुलिस लाईन स्थित कम्युनिटी सैंटर को एसी व साउंड प्रुफ बनाने के लिए हरियाणा पुलिस हाउसिंग बोर्ड कारपोरेशन से पत्राचार किया गया है । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक बडा जरनेटर रखवाने बारे आदेश दिए गये। पुलिसकर्मियों के छोटे बच्चों के लिए महिला थाना में व पुलिस लाईन में क्रैच की व्यवस्था की जाएगी । इसके साथ-साथ 12 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों के लिए पुलिस लाईन में लाईब्रेरी बनाई जाएगी, जिसमें स्कूली किताबों के अलावा अन्य किताबों की भी व्यवस्था की जाएगी । प्रत्येक थाना व कार्यालयों में स्टेशनरी से सम्बन्धित समस्या नहीं आने दी जाएगी । पुलिस अधीक्षक महोदया ने सभी प्रबन्धक थाना व चौंकी ईन्चार्ज को आदेश दिये कि सभी अपने-अपने थाना/चौंकी में मरम्मत व पेन्ट सम्बन्धी समस्या के बारे में लिखित में भेजे, मरम्मत व पेन्ट आदि के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। यातायात चौंकों पर ट्रैफिक पोस्ट बनवाई जाएंगी। इस गोष्टी में पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों के कल्याण के लिए विस्तार से विचार-विमर्श किया गया । 

Translate »