हरियाणा

एनसीबी हरियाणा प्रमुख श्रीकांत जाधव के प्रयासों से 35 से अधिक युवा नशा मुक्त हुए

कुरुक्षेत्र। प्रयास संस्था और हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी हरियाणा) प्रमुख एवं अम्बाला मंडल अम्बाला के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में नशे में ग्रस्त युवाओं को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराकर उन्हें जीवन की मूलधारा में लाने का कार्य निरंतर जारी है. प्रयास संस्था शाखा कुरुक्षेत्र एवं एनसीबी हरियाणा द्वारा अब तक सरकारी अस्पताल कुरुक्षेत्र के नशा मुक्ति केंद्र प्रभारी डॉ. सुरेंद्र मंढ़ाण की देखरेख में 35 युवकों का उपचार कराया गया है। कुरुक्षेत्र में 11 युवक उपचाराधीन हैं जबकि यमुनानगर ज़िले में 3 युवकों का उपचार चल रहा है. उपचाराधीन युवकों के भोजन से लेकर उनकी सुरक्षा का कार्य प्रयास संस्था, पुलिस एवं एनसीबी हरियाणा द्वारा किया जा रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति केंद्र पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि ब्यूरो प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव साहब के आदेशानुसार न केवल अपराधियों को प्रतिदिन सलाखों के पीछे भेजने का कार्य किया जा रहा है अपितु नशे में ग्रस्त लोगों को नशा मुक्त करके उन्हें सामान्य नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण कार्य करना ब्यूरो का उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि ब्यूरो द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 9050891508 लोगों की सुविधा के लिए जारी किया गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति गुप्त सुचना देने के साथ साथ नशा छोड़ने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं. ब्यूरो ऐसे युवाओं को नशा मुक्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. प्रयास संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य भी प्रतिदिन नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवाओं से मिलकर उनकी संभाल करते हैं।

Translate »