हरियाणा

एनसीबी एवं अम्बाला मंडल प्रमुख श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों से विद्यार्थियों को किया जागरूक

अम्बाला। प्रयास संस्था और हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशार्निर्देशों एवं मार्गदर्शन में अम्बाला शहर में स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह अम्बाला में 24वाँ एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम था. हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे हुए थे. प्रयास संस्था अम्बाला के पदाधिकारी एवं सदस्य ऋषि पाल, कर्ण कुमार, जगदीश गहलोत, सन्नी और मनीषा टंडन ने कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान किया. संस्थान के प्राचार्य डॉ. राजीव सपरा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पूर्ण हुआ. स्थान के अभाव में 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने दो सत्रों में भाग लिया जिसमे पहले सत्र में प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया तो दूसरे सत्र में अन्य छात्रों ने भाग लिया. प्राचार्य डॉ. राजीव सपरा ने कहा कि एनसीबी हरियाणा एवं प्रयास संस्था द्वारा नशे के विरुद्ध पुरे हरियाणा में जो जागरूकता कार्यक्रम चलाया हुआ है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है और सबसे बड़ी बात कि नशे में ग्रस्त 36 युवाओं को नशा मुक्त करने में ब्यूरो प्रमुख श्रीकांत जाधव साहब की भूमिका नशा मुक्त समाज के निर्माण में नींव की ईंट सिद्ध होगी. ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे ब्यूरो प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव साहब के सन्देश को लेकर उनके बीच आए हैं जिसका मुख्य उद्देश्य आपको समाज में बढ़ रहे नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने को भारत माता का सपूत और एक सिपाही समझे. उन्होंने कहा कि सभी इतिहास से प्रेरणा लेनी चाहिए कि जब भारत माता को स्वतंत्र कराया गया था तब स्वतंत्रता सेनानियों के पास को सैनिक के वस्त्र नहीं थे केवल एक सोच थी कि भारत माता को स्वतंत्र कराना है. आज एक बार पुन: सभी को भारत को नशे रुपी दलदल से निकालने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति प्रयास संस्था से जुड़कर इस कार्य में सहयोग कर सकता है. उन्होंने विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का वर्णन करते हुए कहा कि इस पर नशे के कारोबारियों की गुप्त सुचना देना और नशा छोड़ने वाले भी एसी नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं. उन्होंने एक कविता के माध्यम से भी विद्यार्थियों को जागरूक किया जिसकी पंक्तियाँ इस प्रकार हैं- नशा मुक्त हो भारत मेरा ऐसी सोच बनानी है। नशे में ग्रस्त हो रही युवा पीढ़ी सबको मिलकर बचानी है। स्वतंत्र भारत की संस्कृति सर्वोत्तम महान एवं पुरानी है। है सच्चाई नशा- बुराई यह बात जन जन तक पहुंचानी है। नशे की दलदल में फंसी मानवता की सोई आत्मा जगानी है। जिन शहीदों ने भारत स्वतंत्र कराया उनसे शिक्षा पानी है। नशे मुक्त भारत के सपने की मिलकर अलख जगानी है। क्या इसीलिए शहीद हुए वो, जो नशे में ग्रस्त हो रही जवानी है। महाराणा प्रताप की वीरता की शिक्षा जन जाग्रति बनानी है। भगत सिंह राजगुरु सुखदेव की सबको कहानी सुनानी है। चंद्रशेखर आज़ाद का बलिदान, सुभाष चंद्र बोस की आज़ाद हिन्द सेना और जय हिन्द का नारा, महात्मा गाँधी के सत्याग्रह आंदोलन चीख-चीख कर पुकार रहे- स्वतंत्र देश का सपना साकार हुआ तुम नशे में उजाड़ रहे. नशे की दलदल में मेरा भारत धंस रहा, वो मिलकर पुकार रहे। नशा मुक्त देश का सपना कब होगा पूरा? यह शूरवीरों और शहीदों का हृदय पूछ रहा? यह शूरवीरों और शहीदों का हृदय पूछ रहा? इस अवसर पर शिक्षकगण अनुराधा, नीतू गुप्ता, प्रीति श्रीवास्तव, कपिल वर्मा, मोहित सैनी आदि ने भाग लिया. कार्यक्रम के मध्य ब्यूरो एवं प्रयास द्वारा संस्थान के प्राचार्य डॉ. राजीव सपरा को शपथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तो दूसरी और प्राचार्य द्वारा डॉ. अशोक कुमार वर्मा को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. कार्यक्रम के अंत में दोनों सत्र में विद्यार्थियों ने जीवन में नशा न करने की शपथ ग्रहण की।

Translate »