हरियाणा

अवैध शराब तस्करी पर शिकंजा जारी , भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला के मार्ग निर्देश में शराब की अवैध तस्करी पर शिकंजा कसना जारी रखते हुए 51 बोतल व 01 अध्धा अवैध शराब बरामद करने में कामयाबी हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी।

जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला ने जिला कुरुक्षेत्र का पदभार संभालते ही जिला को नशा मुक्त बनाने का प्रण लिया था । जिस पर जोर देते हुए सभी प्रबंधक थाना को नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के आदेश देते हुए कहा था कि जिला में नशा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेशों की अनुपालना में जिला पुलिस द्वारा अवैध रुप से शराब का कारोबार करने वालों पर लगाम कसते हुए बेहतरीन प्रयास किये गये। विस्तार से जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब के तस्करों को पकडने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है।  दिनांक 03 अप्रैल 2022 को जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने अलग-अलग थाना में आबकारी अधिनियम के तहत 07 मामले दर्ज करके 07 लोगों को गिरफ्तार किया है । जिनके कब्जे से 51 बोतल व 01 अध्धा अवैध शराब बरामद की गई । थाना बाबैन पुलिस ने 01 मामले में 01 आरोपी से 07 बोतल शराब देसी, थाना ईस्माइलाबाद पुलिस ने 01 मामले में 01 आरोपी से 07 बोतल शराब देसी, थाना शाहबाद पुलिस ने 01 मामले में 01 आरोपी से 07 बोतल शराब देसी,  थाना सदर थानेसर पुलिस ने 01 मामले में 01 आरोपी से 10 बोतल 01 अध्धा शराब देसी, थाना कृष्णा गेट पुलिस ने 02 मामले में 02 आरोपी से 11 बोतल शराब देसी तथा थाना केयूके पुलिस ने 01 मामले में 01 आरोपी से 09 बोतल शराब देसी बरामद करने में सफलता हासिल की है ।

Translate »