हरियाणा

चिट्टा स्मैक हैरोईन का शौक जीवन में लाता है शोक :  डॉ अशोक

कुरुक्षेत्र। पहले व्यक्ति नशा शौक में लेता है लेकिन यही शौक उसके जीवन का शोक बन जाता है। कुछ समय पश्चात व्यक्ति नशे की लत से छुटकारा पाना चाहता है लेकिन यह शौक रुपी नशा उसके लिए धीमा विष बन जाता है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने की आवश्यकता है। यही कारण है कि हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब ने प्रयास संस्था का गठन किया और पूरे हरियाणा प्रांत में लोगों को एक सूत्र में पिरोकर नशे रुपी अभिशाप का संहार करने में जुट गए। उनके दिशानिर्देशों और मार्गदर्शन में एक ओर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है तो दूसरी ओर जागरूकता को शस्त्र बनाकर जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं। इतना ही नहीं अभी थोड़े ही समय में 55 से अधिक युवाओं को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया और अधिकतर नशा मुक्त हो गए। यै शब्द हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहे। वे आज सनराइज पब्लिक स्कूल में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे। विद्यालय के प्राचार्य सुखविंदर सिंह ने कहा कि श्री श्रीकांत जाधव साहब के प्रयास युवाओं के लिए वरदान सिद्ध होंगे। उन्होंने डॉ. अशोक कुमार वर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज का दिन उनके लिए सार्थक रहा और वे समय समय पर अपने विद्यार्थियों को जागरूक करते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को जीवन में नशा न करने का प्रण करवाया गया। विद्यार्थियों और शिक्षकों को ब्यूरो द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9050891508 से परिचित कराते हुए डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना किसी भय के इस पर गुप्त सूचनाएं देकर समाज सेवा का कार्य कर सकता है तथा साथ ही नशा छोड़ने वाले भी संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Translate »