हरियाणा

प्रयास के नाम एक पौधा नशा मुक्त हरियाणा अभियान की स्मृति में किया रोपित

करनाल। प्रयास के संस्थापक एवं हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों और मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भादसों में एक दिवसीय 52वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सत्यवान शर्मा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता थे। उन्होंने प्राचार्य सत्यवान शर्मा को प्रयास की ओर से एक पौधा नशा मुक्त हरियाणा को समर्पित भेंट करते हुए कहा कि यह पौधा हमारे माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव साहब द्वारा आपके विद्यालय के प्रांगण में रोपित करने के लिए दिया गया है। उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्यूरो प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के संदेश को सांझा करने के लिए वे उनके बीच आए हैं। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में चरस गांजा अफीम हेरोइन चिटटा और नशीले पदार्थों का प्रचलन चरम सीमा पर है। यदि अभी इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो भयंकर परिणाम हो सकते हैं जिसका सबसे बड़ा उदाहरण सिरसा और फतेहाबाद ज़िले में 30 वर्ष से कम आयु के युवाओं की मृत्यु है। इसीलिए ब्यूरो प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में एक ओर प्रतिदिन नशा तस्करी करने वाले अपराधियों को पकड़ने का कार्य तीव्र गति से हो रहा है तो दूसरी ओर जागरूकता अभियान के माध्यम से विद्यालयों महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के साथ साथ गली गली में जागरूकता अभियान चलाया गया है। जागरूकता के अभाव में युवा पथ भ्रष्ट हो कर नशे की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने सभी से प्रण लिया कि वे जीवन में नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी जागरूक करने के साथ साथ ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर गुप्त सूचनाएं देकर देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को साथ लेकर उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने एक साईकिल जागरूकता यात्रा निकाली जिसमें वे बोल रहे थे नशा एक बुराई है जीवन की सच्चाई है। हम सभी ने ठाना है भारत को नशा मुक्त बनाना है। इसके साथ ही विद्यालय के निकट तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं को चेतावनी देकर तंबाकू उत्पाद हठवाए गए। एक पौधा प्रयास के नाम नशा मुक्त हरियाणा को समर्पित रोपित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सत्यवान शर्मा ने कहा कि जिस उर्जा और निष्ठा के साथ यह अभियान चलाया जा रहा है तो यह अवश्य सफल होगा। उन्होंने कहा कि श्री श्रीकांत जाधव साहब की सोच को वे नतमस्तक हैं और पूरी निष्ठा के साथ इस अभियान में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर प्रवक्ता प्रवीन कुमार ने मंच का संचालन किया। विद्यार्थियों में नशे के विरुद्ध एक अलग उत्साह देखा गया।

Translate »