हरियाणा

वार्ड नंबर 19 बरवाला में आज़ादी का 75 वाँ अमृत महोत्सव मनाया

हिसार (राजेश सलूजा)। आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस को बरवाला शहर के वार्ड नंबर 19 में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर  100 मीटर लंबे तिरंगे झंडे की यात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम के संयोजक  इन्द्रजीत शेखावत ने बताया कि यह तिरंगा छोटी छोटी बहनों ने घर पर ही तैयार किया है। सब बच्चों का योगदान बहुत अतुलनीय रहा। तिरंगा झंडा यात्रा में लगभग बरवाला के कोने कोने से बच्चो, बुजर्गो, नौजवानो और बड़ी संख्या में मातृशक्तियो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद वार्ड नं.19  ताराचंद नलवा और पार्षद वार्ड न 18 राधेश्याम गूदंली तथा समाजसेवी जिले सिंह जाखड ने शिरकत की। इस कार्यक्रम का शुभारंभ झंडा फहराकर और राष्ट्रगान गाकर किया गया। मुख्य अतिथियो ने इस तिरंगा यात्रा को रवाना किया। जंहा जहां से यह यात्रा निकल रही थी। वहां वहां पर लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा था। हर किसी ने इस तिरंगा यात्रा की तारीफ़ की। इस यात्रा पर शहरवासी लगातार फूलों की बारिश कर रहे थे। यह तिरंगा यात्रा दौलतपुर मोड़ से होती हुई, पुराना बस स्टैंड, मेन रोड, बसाऊ मार्केट, अग्रसेन चौक व नए बस स्टैंड से होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पर शहीद भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर संपन्न हुई। इस तिरंगा यात्रा के समापन पर मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू और स्कूल डायरेक्टर साधु राम जाखड तथा पार्षद प्रतिनिधि मास्टर सुरेश शर्मा व दिनेश शर्मा और शिव कुमार कौशिक ने शिरकत करते हुए कहा कि हमे हमेशा हमारे तिरंगे का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने उन महान शहीद वीरों को भी याद करके ये कहा कि ये आज उनकी ही देन है। जिनके कारण हम सब खुली हवा में सांस ले रहे है। इस अवसर कला प्रवक्ता राजेंद्र भट्ट, भाजपा नेता वीरेन्द्र गुप्ता, देवेन्द्र सोनी, इंद्रजीत शेखावत, सुरेश, बलजीत सैन, देवेन्द्र भट्ट, अनूप चौहान, विक्रम सैनी, योगेन्द्र नायक, राहुल सोनी, साधना, पूनम, जसप्रीत, आरती, प्रीति, कमल, कोमल, तमन्ना, प्रियंका, खुशबु,रेखा, रिंकू, महक,,रितु, सोनिया व विद्या समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Translate »