हरियाणा

वर्ष 2000 से नशा मुक्त अभियान में जुटे हुए हैं आईपीएस अधिकारी श्रीकांत जाधव

लाडवा /कुरुक्षेत्र। नशे के विरुद्ध वर्ष 2000 से कार्यरत प्रयास संस्था के संस्थापक, हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा में एक दिवसीय 138वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही मंगलवार नो कार दिवस पर नशे के विरुद्ध साइकिल यात्रा निकाल भी लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया।  हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पहुंचे और विद्यालय के प्राचार्य राम पाल सरोहा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।  उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि एनसीबी हरियाणा के प्रमुख भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्रीकांत जाधव साहब दो प्रकार से हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए दिन रात प्रयत्नशील हैं।  प्रथम नशे के व्यापार में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजकर और दूसरे प्रत्येक व्यक्ति को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करके वे हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करने के अभियान में जुटे हुए हैं। उन्होंने हरियाणा प्रान्त के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9050891508 जारी किया है जिस पर कोई भी व्यक्ति बिना किसी भय के गुप्त सूचनाएं दे सकता है तो दूसरे नशा छोड़ने वाले व्यक्ति भी इस का लाभ उठाकर नशा मुक्त हो सकते हैं।  कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में नशा न करने का वचन दिया। तत्पश्चात मंगलवार नो कार दिवस पर लाडवा के बाज़ारों में छात्राओं के साथ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा और प्राचार्य राम पाल सरोहा ने साइकिल यात्रा निकाल कर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया।  छात्राएं बोल रही थी- नशा मुक्त हरियाणा जहाँ दूध दही का खाना आदि।

Translate »