हरियाणा

दुकान का शटर तोडकर चोरी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने किया दुकान का शटर तोडकर चोरी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार । जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने दुकान का शटर तोडकर चोरी करने के आरोप में अभिलाष उर्फ सिबु पुत्र सिकन्दर कुमार वासी नजदीक बस स्टैंड कालका हाल ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र, सुमित उर्फ सुखा पुत्र पवन कुमार वासी नजदीक पंचमुखी चौंक गुरुद्वारा कालोनी ढाण्ड जिला कैथल व अरुण उर्फ अभिषेक पुत्र राजीव कुमार वासी सैनी कालोनी पानीपत हाल ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 मोबाईल फोन व एक लैपटोप बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।

जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 06 फरवरी 2022 को सलिन्द्र कुमार पुत्र दलीप सिह वासी कैन्थला कलां ने थाना केयूके पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी बिरला मन्दिर के सामने मोबाईल की दुकान है। दिनांक 05 फरवरी को वह शाम के समय अपनी दुकान बन्द करके अपने घर चला गया था । दिनांक 06 फरवरी 2022 को सुबह जब वह अपनी दुकान पर आया तो उसने देखा कि उसकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। उसकी दुकान में रखे 10 हजार रुपये नकदी व अन्य सामान को दिनांक 05/06 फरवरी 2022 की रात को कोई नामपता नामालूम चोरी चोरी करके ले गया था। जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक अरुण कुमार को सौंपी गई । मामले की जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई ।

दिनांक 09 फरवरी 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक नायब सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक इशम सिंह, सत्यवान, सिपाही संजीव कुमार व गाडी चालक हवलदार राजेश कुमार की टीम ने मामले में गहनता से जांच की । पुलिस टीम ने दुकान का शटर तोडकर चोरी करने के आरोप में अभिलाष उर्फ सिबु पुत्र सिकन्दर कुमार वासी नजदीक बस स्टैंड कालका हाल ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र, सुमित उर्फ सुखा पुत्र पवन कुमार वासी नजदीक पंचमुखी चौंक गुरुद्वारा कालोनी ढाण्ड जिला कैथल व अरुण उर्फ अभिषेक पुत्र राजीव कुमार वासी गली न. 1 सैनी कालोनी पानीपत हाल ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 04 मोबाईल फोन व एक लैपटोप बरामद कर लिया । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

Translate »