हरियाणा

415वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त आपूर्ति में योगदान सराहनीय : कुमारी दिव्या

कुरुक्षेत्र। राष्ट्रपति पुलिस पदक से विभूषित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता शतकवीर एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल कुरुक्षेत्र में 415वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अनेक बार रक्तदान कर चुकी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की छात्रा दिव्या और रक्तदाता महेंद्र सिंह मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे जबकि रक्तदाता विशाल अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हुए थे। मुख्य रूप से पधारी दिव्या ने कहा कि रक्त के अभाव में पीड़ितों के परिवार वाले व्यक्तियों को बहुत असुविधा होती है। ऐसे में रक्तदान शिविरों के माध्यम से रक्त की आपूर्ति बहुत ही सराहनीय कार्य है।  उन्होंने बताया कि रक्तदान से कोई दुर्बलता नहीं आती हैं और वे वर्ष में तीन बार रक्तदान कर रही हैं। रक्तदाता महेंद्र सिंह ने कहा कि रक्तदान एक सुरक्षित और समाज सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य है। 149 बार रक्तदान कर चुके पुलिस उप निरीक्षक एवं शिविर संयोजक डॉ. अशोक ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ये शिविर थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों, सड़क दुर्घटनाओं में घायल, गर्भवती महिलाओं और रक्त की आपूर्ति हेतु निरंतर लगाए जा रहे हैं।  शिविर में 22 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रामेश्वर, मंजीत सिंह, दीपक कुमार, जीतेन्द्र, कुलबीर, रमेश, संदीप, गुरदीप, हर्ष, नवजोत, रमेश, परमजीत, विकास, महेंद्र सिंह, अशोक कुमार, सतवीर, राजवीर, वकील, जरनैल, शिव कुमार, राजेंद्र, पुनीत, रकम सिंह आदि।

Translate »