हरियाणा

नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत साईकिल यात्रा भी निकाली

इंद्री/करनाल। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव भापुसे साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खानपुर में एक दिवसीय नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत गांव में एक साईकिल यात्रा भी निकाली गई और एक पौधा प्रयास के नाम रोपित किया गया। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने ब्यूरो के प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव भापुसे साहब का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी सकारात्मक सोच के परिणाम भी सकारात्मक ही होंगे। उन्होंने ब्यूरो अधिकारी डॉ अशोक कुमार वर्मा और उनके सहयोगी उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार का स्वागत करते हुए कहा कि नशे को समाप्त करने में वे भरपूर सहयोग करेंगे। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ अशोक कुमार वर्मा ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध विस्तार से बताया कि भारत में मादक पदार्थ एवं नशीली औषधियां पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। विदेशी षडयंत्र भारत की युवा पीढ़ी को इस ओर आकर्षित कर रही हैं। हम सबका कर्तव्य बन जाता है कि हम नशे के विरुद्ध एकजुट होकर अपने आसपास के क्षेत्र को नशामुक्त करने में योगदान दें। उन्होंने बताया कि हरियाणा में नशा तस्करों के विरुद्ध कड़े संज्ञान लेते हुए अवैध संपतियों को नष्ट करने के साथ साथ जब्त करने का कार्य किया जा रहा है। ब्यूरो प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव भापुसे साहब द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 9050891508 जारी किया गया है जिस पर गुप्त सूचनाएं दी जा सकती है। इसके साथ ही नशा मुक्ति के लिए भी यही नंबर है। कार्यक्रम के अंतर्गत एक सामूहिक शपथ ग्रहण किया गया और एक पौधा प्रयास के नाम रोपित किया गया। अंत में उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में पूरे गांव में एक साईकिल यात्रा निकाली गई और लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया।
Translate »