हरियाणा

चालक प्रशिक्षुओं को नशे के विरुद्ध किया जागरूक

कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन साहब के आदेशानुसार ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा प्रतिदिन नशे के विरुद्ध युवा पीढ़ी को जागरूक कर रहे हैं। वे पूरे हरियाणा में साइकिल यात्रा निकाल कर जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं। वे आज पुलिस लाइन से नए बस अड्डे पर पहुंचे और वहां पर भारी वाहन चालक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं के साथ एक दिवसीय 282 वां नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 125 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि वह और उसका परिवार सुख से रहे और नशे से दूर रहे लेकिन किसी न किसी कारण से मनुष्य नशे की लत में पढ़कर अपने जीवन को नर्क के समान बना लेता है और तब आरम्भ होता है परिवार और समाज में कलह और तिरस्कार का वातावरण। हम सभी चाहते हैं कि हमारा परिवार और बच्चे नशे से दूर रहे लेकिन नशे के सौदागर ऐसा नहीं होने देते। उन्होंने आगे बताया कि हमारे देश में ड्रग्स पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है तो भी यह नशा कुछ विदेशों से भारत में प्रवेश कर जाता है और यह हमारी युवा पीढ़ी के लिए घातक है। हरियाणा सरकार इस और बहुत अधिक सतर्क है। नशे के अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई हो रही है तो दूसरी और जागरूकता के माध्यम से भी नशा मुक्त हरियाणा बनाया जा रहा है। इस कार्य में सभी के सहयोग की आवश्यकता है। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए गायन के माध्यम से भी सचेत करते हुए कहा कि न नशा न नशे का व्यापार रहेगा। दुनिया में कुछ रहा तो सदाचार रहेगा। उन्होंने ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंधित नशा बेच रहा है तो उसकी गुप्त सुचना 9050891508 पर दें। इतना ही नहीं यदि कोई नशा छोड़ना चाहता है तो भी इस पर सम्पर्क कर सकता है।

Translate »