हरियाणा

देशी कट्टे सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

फरीदाबाद (संजय गुप्ता )। पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार के द्वारा अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 प्रभारी हिमांशु की टीम ने गस्त के दौरान अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विशाल उर्फ दीपक(25) भरतपुर के कामा जिले का रहने वाला है जो फिलहाल फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी में रह रहा था। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त हुई सूचना के आधार पर ओल्ड प्रेस कॉलोनी से काबू किया है। आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सारन में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देशी कट्टे को राजस्थान के भरतपुर से किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया था जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। आरोपी ने बताया कि वह अपने दोस्तों में हवाबाजी करने के लिए यह देसी कट्टा खरीदकर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

Translate »