स्थानीय

भाजपा अनुसुचित जाति मोर्चा ने प्रदेश कार्यलाय पर किया जाटव समाज सम्मेलन का आयोजन

नई दिल्ली । विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली भाजपा अनुसुचित जाति मोर्चा ने आज प्रदेश कार्यालय पर जाटव समाज सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन और मोर्चा अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा ने सम्बोधित किया। विधानसभा चुनावों में जाटव समाज की महत्वपूर्ण भूमिका के मद्देनजर समाज की एकता बनाये रखने के लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद सत्यनारायण जटिया, पूर्व सांसद अनिता आर्य, महापौर श्रीमती अन्जू कमल कान्त, मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश रतन, मोर्चा महामंत्री राहुल गौतम, लाजपत राय, पूर्व विधायक अमरीश गौतम, चैधरी चांद राम, पूर्व प्रत्याशी श्री हुकुम सिंह, जिलाध्यक्ष करतार सिंह, डॉ. केवल किशन एवं हरिराम सौंलकी सहित हजारों की संख्या में अनुसुचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उपस्थित जाटव समाज के जनसैलाब को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि वर्ष 1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी से बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर से मिले थे। उस समय दिल्ली का महापौर जाटव समाज से सम्बन्धित व्यक्ति को बनाया गया था। भाजपा ने जाटव समाज के लोगों को हमेशा से ही महत्वपूर्ण पदों पर बिठाया है क्योंकि इस समाज का प्यार व आशीर्वाद भी संगठन को मिलता रहा है। भाजपा सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास के साथ करने में विश्वास रखती है। कांग्रेस ने हमेशा ही बाबा साहेब की लोकप्रियता को दबाने की कोशिश की लेकिन 2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहब को समुचित सम्मान देते हुये उनसे जुड़े स्थानों पर पंचतीर्थ का निर्माण करवाया। आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण सभी वर्गों को देकर समाज में समानता लाने का काम मोदी सरकार ने किया है। संत रविदास मंदिर को दिल्ली सरकार की गैर-जिम्मेदारी के कारण क्षति पहुंची और न्यायलय के आदेश के बाद 200 गज के मन्दिर को भाजपा की सरकार ने 4 सौ गज के मन्दिर के रूप से स्वीकृत कराकर भव्य मन्दिर का निर्माण करवाने का संकल्प लिया है।
प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन ने कहा कि जाटव समाज की भूमिका विधानसभा चुनावों में बहुत ही महत्वपूर्ण रहती है और यह समाज भाजपा को अपना समर्थन हमेशा से देता ही आया है। मेरा पूर्ण विश्वास है कि जाटव समाज इस बार भी भाजपा को अपना समर्थन देगा क्योंकि समाज को समुचित सम्मान देने के लिए भाजपा संकल्पबद्ध है।
अनुसुचित जाति मोर्चा अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा ने कहा कि जाटव समाज के साथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने हमेशा से ही धोखा करने का काम किया है। जाटव समाज के बल पर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने इनसे किये एक भी चुनावी वादे को पूरा नहीं किया। आज समय आ गया है कि जाटव समाज एक होकर भाजपा के पक्ष में अपना पूर्ण समर्थन दे ताकि आम आदमी पार्टी की अराजक सरकार को दिल्ली की सत्ता से बेदखल किया जा सके।

Translate »