स्थानीय

महाराजा अग्रसेन मॉडल स्कूल, सी.डी. ब्लॉक, पीतमपुरा, दिल्ली में ध्वजारोहण का आयोजन

नई दिल्ली। महाराजा अग्रसेन मॉडल स्कूल, सी.डी. ब्लॉक, पीतमपुरा, में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्यों प्रधान सतीष गुप्ता, चेयरमैन एस.सी. तायल तथा मैनेजर एस.सी. मंगला द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा कोहली, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती सिम्मी भाटिया, शिक्षक गण तथा विद्यालय के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। कोविड-19 की वैश्विक महामारी का ध्यान रखते हुए ‘सैनिटाइजऱ- मास्क ज़रूरी और रखें उचित दूरी’ आदि सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस मनाया गया। कोरोना महामारी की वजह से सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस के महत्व को बताते हुए कविताएं तथा अपने विचार व्यक्त किए। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देश-भक्ति के गीत गाए एवं नृत्य भी प्रस्तुत किए। विद्यालय के चेयरमैन एस.सी. तायल तथा प्रबंधक एस. सी. मंगला ने अपने संदेश में गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए शिक्षक वर्ग एवं सभी विद्यार्थियों को 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और इस सत्र में चल रहे आनॅलाइन शिक्षण-अधिगम कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा कोहली ने अपने संदेश में गणतंत्र दिवस की महश्रा को बताते हुए सभी बच्चों एवं शिक्षक वर्ग को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की। देशभक्ति के गानों एवं वंदे मातरम तथा जय हिंद के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। ऑनलाइन कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण विद्यालय के यूट्यूब चैनल पर भी प्रसारित किया गया।

Translate »