Uncategorized

अखिल भारतीय डांस स्पोर्ट फेडरेशन की आम सभा का आयोजन

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी से मान्यता प्राप्त अखिल भारतीय डांस स्पोर्ट फेडरेशन ने ऑल दिल्ली डांस स्पोर्ट एसोसिएशन (रजि.) के सहयोग से पहली आम सभा का आयोजन पंजाबी बाग क्लब नई दिल्ली में किया गया। इस आम सभा में चीफ टेक्निकल डायरेक्टर ऑल इंडिया डांस स्पोर्ट फेडरेशन गगुन बेदी एवं राष्ट्रीय कोच ऑल इंडिया डांस स्पोर्ट फेडरेशन विनोद शंकर ने सभी उपस्थित सदस्यों और दिल्ली के सभी बालक व बालिका वर्ग के खिलाडिय़ों को आने वाले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट मैं भाग लेने और बेहतर तकनीक के साथ और अच्छी तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी तैयारी ऐसी होनी चाहिए कि आने वाले एशियाई खेल 2022, ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल 2024 पेरिस में भारत को डांस स्पोर्ट प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक मिले। इस आम सभा में ऑल इंडिया डांसस्पोर्ट फेडरेशन अरविंद कुमार, ऑल इंडिया डांसस्पोर्ट फेडरेशन सचिव बिस्वजीत मोहंती ने ऑन लाइन जूम मीटिंग मे शामिल होकर वर्ष-2020-21 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया और कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित करवाए। इस आम सभा का आयोजन ऑल दिल्ली डांस स्पोर्ट एसोसिएशन राहुल राज द्वारा किया गया था।

Translate »