हरियाणा

नशीला पदार्थ सप्लाई करने के दो आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र। जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में किया दो को गिरफ्तार । एन्टी नारकोटिक सैल ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में विजय कुमार पुत्र हंसराज वासी डेहा कॉलोनी छोटा बांस रादौर थाना रादौर जिला यमुनानगर व रमजान उर्फ जाना पुत्र अमरीक चन्द वासी ईस्माइलाबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने दी।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 14 मई 2022 को एन्टी नारकोटिक सैल के प्रभारी उप निरीक्षक जगबीर सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर सिह, उप निरीक्षक पवन कुमारहवलदार नरेश कुमारप्रवीन कुमारदिनेश कुमार व गाडी चालक हवलदार मन्दीप सिंह की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में बस अड्डा बाबैन के नजदीक मौजूद थी । उसी समय सहायक उप निरीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि अमन उर्फ लाडू पुत्र राकेश कुमार वासी डेहा कालोनी छोटा बांस रादौर यमुनानगर गांजा पत्ती बेचने का काम करता है । वह आज भी अपनी मोटरसाईकिल न. HR07D-7484 पर गांजा पती लेकर बाबैन आयेगा । अगर बराडा रोड टी-प्वाईट बाबैन पर नाकाबन्दी करके चैकिंग की जाए तो अमन उर्फ लाडू को गांजा पती सहित काबू किया जा सकता है । सूचना बारे सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह ने सभी साथी कर्मचारियों को बताकर बराडा रोड टी-प्वाईट बाबैन पर नाकाबन्दी करके चैकिंग करनी शुरु कर दी । मौका पर राजपत्रित अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल को बुलाया गया । कुछ देर बाद पुलिस टीम को मोटरसाईकिल न. HR07D-7484 पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया । जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अमन उर्फ लाडू पुत्र राकेश कुमार वासी डेहा कालोनी छोटा बांस रादौर यमुनानगर बताया । जिसकी राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी लेने पर उसके कब्जे से गांजा पत्ती बरामद हुई । जिसका वजन करने पर गाजां पत्ती का वजन 01 किलो 250 ग्राम गाजां पत्ती हुआ । आरोपी के विरुद्ध थाना बाबैन में मामला दर्ज करके आरोपी अमन उर्फ लाडू पुत्र राकेश कुमार वासी डेहा कालोनी छोटा बांस रादौर यमुनानगर को गिरफ्तार कर लिया था । आरोपी ने पुलिस की पूछताछ पर बताया कि वह यह गांजा पत्ती विजय कुमार पुत्र हंसराज वासी डेहा कॉलोनी छोटा बांस रादौर थाना रादौर जिला यमुनानगर से खरीद कर लाया था । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था ।

दिनांक 27 जून 2022 को एन्टी नारकोटिक सैल के प्रभारी उप निरीक्षक जगबीर सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह, रोहताश कुमार व हवलदार नरेश कुमार की टीम ने नशीला पदार्थ गांजा पत्ती सप्लाई करने के आरोप में विजय कुमार पुत्र हंसराज वासी डेहा कॉलोनी छोटा बांस रादौर थाना रादौर जिला यमुनानगर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर माननीय अदालत में पेश करके 01 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया ।

एक अन्य मामले में जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि एन्टी नारकोटिक सैल के प्रभारी उप निरीक्षक जगबीर सिंह के मार्ग निर्देश में दिनांक 15 मई 2022 को सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक नर सिंह, बलकार सिंह, हवलदार सतीश कुमार, नरेश कुमार, एसपीओ नसीब सिंह व गाडी चालक हवलदार विनोद कुमार की टीम अपराध तलाश के संबंध में बस अड्डा ईस्माइलाबाद पर मौजूद थी । उसी समय सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह को गुप्त सूचना मिली कि पकंज कुमार पुत्र सुरेश कुमार वासी सैंसा थाना सदर पेहवा जिला कुरूक्षेत्र अफीम बेचने का काम करता है । वह आज भी अपनी मोटरसाईकिल न. HR-41J-2251 पर अफीम बेचने के लिए रोशनपुरा की तरफ से ईस्माइलाबाद आएगा । अगर नाकाबंदी करके चैकिंग की जाए तो पंकज को अफीम सहित काबू किया जा सकता है । सूचना बारे सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने सभी साथी कर्मचारियों को बताकर रोशनपुरा-ईस्माइलाबाद रोड पर नाकाबंदी करके चैकिंग करनी शुरु कर दी । मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री संदीप शर्मा, एमई म्यूनिसिपल कमेटी ईस्माइलाबाद को बुलाया गया । कुछ देर बाद पुलिस टीम को मोटरसाईकिल न. HR-41J-2251 पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया । जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम पंकज कुमार पुत्र सुरेश कुमार वासी सैंसा थाना सदर पेहवा जिला कुरूक्षेत्र बताया । जिसकी राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अफीम बरामद हुई । जिसका वजन करने पर अफीम का वजन 50 ग्राम अफीम हुआ । आरोपी के विरुद्ध थाना ईस्माइलाबाद में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी पंकज कुमार पुत्र सुरेश कुमार वासी सैंसा थाना सदर पेहवा जिला कुरूक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी ने पुलिस की पूछताछ पर बताया कि वह यह अफीम रमजान उर्फ जाना पुत्र अमरीक चन्द वासी ईस्माइलाबाद जिला कुरुक्षेत्र से खरीद कर लाया था । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था ।

दिनांक 27 जून 2022 को एन्टी नारकोटिक सैल के प्रभारी उप निरीक्षक जगबीर सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक नर सिंह, बलकार सिंह व हवलदार सतीश कुमार की टीम ने नशीला पदार्थ अफीम सप्लाई करने के आरोप में रमजान उर्फ जाना पुत्र अमरीक चन्द वासी ईस्माइलाबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

Translate »