स्थानीय

फायर टैंकरों की मदद से पूरी नई दिल्ली होगी सैनिटाइज

नई दिल्ली। एनडीएमसी के तहत आने वाले नई दिल्ली इलाके में कोरोना की रोकथाम के लिए एक नई पहल की गई है। मंगलवार से एनडीएमसी ने दिल्ली फायर सर्विस के सहयोग से पूरी नई दिल्ली इलाके में एक व्यापक सैनिटाइजेशन अभियान शुरू किया है, जो अगले सोमवार तक चलेगा। इस दौरान दिल्ली फायर सर्विस के फायर टैंकरों की मदद से नई दिल्ली के चप्पे-चप्पे को सैनिटाइज किया जाएगा। इसे लेकर एनडीएमसी के हेल्थ डिपार्टमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों ने दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के साथ एक पूरा शेड्यूल बनाया है। जिसके अनुसार रोज नई दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाई जाएगी। इस दौरान निगरानी के लिए एनडीएमसी के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे।
फायर टैंकरों में भरकर नई दिल्ली की तमाम सड़कों, फुटपाथों, दुकानों, मकानों पर छिड़काव किया जा रहा है। पहले एनडीएमसी के हॉर्टिकल्चर विभाग के टैंकरों के जरिए ही यह काम हो रहा था, लेकिन अब फायर विभाग के सहयोग से इस काम में तेजी लाई जा सकेगी। इस दौरान मैनुअल तरीके से चलाई जाने वाली स्प्रेयर मशीनों का भी इस्तेमाल होता रहेगा। इनके जरिए घरों के अंदर, नालियों में, गलियों में और अन्य संकरी जगहों पर छिड़काव किया जाएगा। एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी और फायर डिपार्टमेंट के एक अधिकारी के को-ऑर्डिनेशन के साथ 6 मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों की देख-रेख में यह पूरा अभियान चलाया जा रहा है।
(साभार : नवभारत टाइम्स)

Translate »