राष्ट्रीय

भारत विकास परिषद ने धूमधाम से मनाया मातृ दिवस

जीन्द : भारत विकास परिषद जयंती शाखा जीन्द द्वारा मातृ दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों के घरों पर जा जा कर उनके माता-पिता को उपहार भेंट किए और उनके साथ सुख दुख सांझा किया। इस अवसर पर परिषद के प्रधान मिठन लाल गर्ग, अशोक सिंघल, प्रवीण जिन्दल, रमेश सिंगला, राहुल बंसल, सुभाष जिन्दल, सोमनाथ गोयल, राजेश गर्ग, पवन गर्ग, पुनीश इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधान मिठन लाल गर्ग ने कहा कि मातृ दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है। मातृ दिवस की शुरूआत 1912 में अमेरिका से हुई। ऐना जारविश नाम की एक अमेरिकी युवती अपनी मां से बेहद प्यार करती थी। उन्होंने पूरी जिन्दगी शादी नहीं की। मां की मौत होने के बाद प्यार जताने के लिए उस युवती ने 10 मई को इस दिवस की शुरूआत की। तब से पूरी दुनिया में मातृ दिवस मनाया जाने लगा। मातृ दिवस हर साल कब मनाया जाए इसको लेकर दुनिया भर में मतभेद भी रहा। बोलीविया देश में यह दिवस 27 मई को मनाया जाता है। वहीं ग्रीस के लोग अपनी मां के प्रति स्नेह और सम्मान के लिए हर वर्ष मई के दूसरे रविवार को मातृ दिवस मनाते है। भारत में भी इसी दिन मातृ दिवस मनाया जाता है।

Translate »