उत्तरी दिल्ली नगर निगम को मिले 2500 मास्क व 200 दस्ताने
http://thesustainabilityagency.se/2749-dse39652-gävle-dating.html नई दिल्ली। आईडीएफसी फस्र्ट बैंक ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम को 2500 मास्क व 200 दस्ताने दान किए। ये सभी निगम के संसाधनों को बढ़ाने और कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम में मदद करेंगे। उत्तरी दिल्ली नगर निगम की तरफ से स्थायी समिति, अध्यक्ष जय प्रकाश ने डॉ. एसपीएम सिविक सेंटर स्थित आपने कार्यालय में मास्क व दस्ताने प्राप्त किए। इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक गोपाल व आईडीएफसी फस्र्ट बैंक के शाखा प्रबंधक अनिल दुआ उपस्थित थे।
जय प्रकाश ने कहा कि इस महामारी की स्थिति में किसी भी प्रकार की मदद सराहनीय है, जब निगम को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ रहा हो। ये सभी कोरोना वायरस से लडऩे के लिए संसाधनों को बढ़ाने में मदद करेंगे और साथ ही फ्रंट लाइन योद्धाओं को और अधिक कुशलता से काम करने में सहायता करेंगे।