स्थानीय

कोरोना योद्धाओं का सम्मान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

नई दिल्ली। रविचन्द गुप्ता की संस्था शहीद स्मृति चेतना समिति द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंति के पावन अवसर पर समिति के संस्थापक सदस्य प्रेम कुमार शुक्ला का 48वां जन्मदिन भी मनाया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा 48 वृक्ष लगाये गये। इस मौके पर बाल कवियों की प्रतियोगिता करायी गई। राष्ट्रीय कवियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय नेता देवेन्द्र इन्द्रराज, क्षेत्रीय पुलिस अधीक्षक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के माध्यम से वर्तमान में फैली महामारी कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इन कोरोना योद्धाओं द्वारा दिल्ली प्रदेश के लोगों के लिए किए गये कार्यों जैसे भूखों के लिए भोजन, सफाई कर्मचारियों, सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर, नर्स, निरीक्षण करने वाले कर्मचारी, जागृति फैलाने वाले व्यक्तियों को सेवा सम्मान करोनो योद्धा के रूप में पहचान दी। समिति द्वारा किए गये इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि सत्येन सत्यार्थी एवं सेठ रामनिवास ने अध्यक्षता की। महेशचन्द शर्मा, योग कुमार सिंह, हरीश ग्रोवर, संध्या सरत आदि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। श्रीमती नीतू पांचाल एवं देवीदत्त सजल द्वारा मंच का संचालन किया गया।

Translate »