स्थानीय

बालिकाओं के शैक्षिक और आर्थिक सशक्तिकरण का लिया संकल्प

नई दिल्ली। नेशनल चाइल्ड एंड वूमेन डवलपमेंट चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आज ट्रस्ट के रोहिणी सेक्टर-36 स्थित मुख्यालय बरवाला में ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने बालिकाओं के शैक्षिक और आर्थिक सशक्तिकरण का संकल्प लिया। वत्स ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ट्वीट कर उनसे तत्काल बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए आवश्यक  कदम उठाने की मांग की है।

श्री वत्स ने  देशवासियों से आग्रह किया कि वे हर स्थिति में बालिकाओं का सम्मान करें। सभी लोग बालिकाओं के जन्म के समय भी उत्सव मनाएं। बालिकाओं को शिक्षित, सक्षम और समर्थ,सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने पर बल दें । विवाह में लाखों रुपये दहेज में देने की बजाय बेटियों को उच्च शिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान दें।  वत्स  ने कहा कि जब तक बालिकाओं को शिक्षा, पोषण और समानता का अधिकार नहीं मिलेगा तब तक बालिकाओं के सशक्तिकरण का सपना पूरा नहीं होगा। इस अवसर पर श्री दयानंद वत्स ने कहा कि उनका ट्रस्ट 1985 से बालिकाओं और महिलाओं के सर्वांगीण सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहा है। ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति गत वर्ष कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित समारोह में शिक्षा, समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण,  बालिकाओं और महिलाओं के विकास हेतु कल्याणकारी कामों में योगदान देने के लिए एक सौ बालिकाओं को सम्मानित किया गया। ट्रस्ट पूरे वर्ष बालिकाओं और महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने, उनकी सुरक्षा और सम्मान के लिए स्कूल, कालेजों में जन-जागरुकता अभियान चला रहा है।

 

Translate »