स्थानीय

आशा किरण दिव्यांगजन परिसर को 42 दिव्यांगजन किट प्रदान की

नई दिल्ली। विजन दिव्यांग फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली मौर्य ने रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट ग्रांट 2019-20 के तहत आशा किरण दिव्यांगजन परिसर को 42 दिव्यांगजन किट प्रदान की। यह दिव्यांगजन किट विजन दिव्यांग फाउंडेशन दुआरा मानसिक विकास, शैक्षणिक विकास, सामाजिक विकास, बेहतर संचार एवं संबधित बिंदुओं पर बनाई गई है। यह देखा गया है कि विशेष ‘स्पेशल स्कूल में बच्चों को सभी व्यवस्था’ उपकरण सीखने के मोहइया हो जाते है, परंतु घर जाने पर वह सब भूल। जाते है ना ही माता पिता अपने बच्चों को कुछ सीखा पाते है। इस किट के माध्यम से परिवार भी दिव्यांगजन के विकास एवं प्रशिक्षण के लिये मजबूत सहभागी बन जाते है और सारा जिम्मा केवल सरकार अथवा स्कूल पर नहीं रहता। यह दिव्यांगजन किट भारत सरकार ने एलिम्को कानपुर भेजी है ताकि इसका विश्लेषण किया जाए एवं पूरे देश को इस से जोड़ा जा सके ।
इस कार्यक्रम की दिल्ली सरकार में मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने सरहाना की और उनके ओ.एस.डी. विशाल वर्मा ने कार्यक्रम में भाग लिया । साथ ही दिल्ली सरकार में जॉइंट डायरेक्टर सुश्री इरा सिंघल (आई.ए.एस.), भारतीय पुनर्वास परिषद में सचिव डॉ. सुबोध कुमार, रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन दीपक गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट आफिसर धर्मेंद्र प्रसाद, आशा किरण की एडमिनिस्ट्रेटर ए.के. कौशल, सिद्दिकी, श्रीमती प्रियंका, आशा किरण में मेडिकल इंचार्ज मनोज कुमार, रोटरी क्लब दिल्ली मौर्य से भूमेश वर्मा, श्रीमती अलका, नीरज गुप्ता, श्रीमती श्वेता, अनुराग बजाज, विजन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुम गुप्ता, निदेशक सुल्तान सिंह, इंचार्ज अमित गुप्ता एवं विजन संस्था के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मौजूद रहे ।
सभी ने कार्यक्रम की सरहाना की और विजन दिव्यांग फाउंडेशन के निरंतर दिव्यांगजनों के उथान के लिये प्रेरणादायक बताया।

Translate »