हरियाणा

एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों से 7वीं एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला हुई

कैथल। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो हरियाणा प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक दिवसीय 7वां नशा छोडो आगे बढ़ो जागरूक कार्यशाला का आयोजन किया गया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के नारे “तू निश्चय तो कर, कदम तो बढ़ा निकल आएगा कोई रास्ता…. को लेकर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे. सबसे पहले संस्थान के निकट तम्बाकू उत्पाद के खोखे से बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू आदि को हटवाया गया तत्पश्चात प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य सतीश मछाल की अध्यक्षता में कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया. इस कार्यक्रम में एक हज़ार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया जबकि लगभग 50 से अधिक शिक्षक उपस्थित रहे. ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अफीम, चरस, गांजा, हेरोइन, चुरा पोस्त, चिट्टा, स्मैक आदि की न तो खेती कर सकता है, न अपने पास रख सकता है, न सेवन कर सकता है, न ही क्रय-विक्रय कर सकता है और न ही ऐसे कार्य में आर्थिक और अनार्थिक सहयोग कर सकता है. कठोर दण्ड के प्रावधानों का वर्णन करते हुए बताया कि ऐसे अपराधियों के लिए विधि अनुसार मृत्यु दण्ड तक का प्रावधान है. इसके अतिरिक्त जिस व्यक्ति ने ऐसे कारोबार से संपत्ति अर्जित की है उसकी संपत्ति को जब्त किया जा रहा है. उन्होंने ऐसे कारोबारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे समाज के शत्रुओं को खुला नहीं छोड़ा जा सकता. उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे ऐसे अपराधों की सूचना हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर देकर सहयोग करें. इसके अतिरिक्त यदि कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो वो भी उपरोक्त नंबर पर सम्पर्क कर सकता है. ऐसे व्यक्ति का नशा छुड़वाने के लिए पूर्ण सहयोग किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एडीजीपी श्रीकांत जाधव साहब के मार्गदर्शन में 14 व्यक्तियों का नशा मुक्ति केंद्र में निशुल्क उपचार कराया गया था जो अब ठीक हैं. कार्यक्रम के मध्य में नशा मुक्ति अभियान पर विद्यार्थियों से प्रश्न किए गए जिनमे 5 विजेता विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ हाथ उठाकर प्रण किया कि वे जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे. इस अवसर पर शिक्षक राजबीर, रणधीर, प्रमोद, प्रदीप, सुनील कुमार, सत्यवान आदि उपस्थित रहे.

Translate »