हरियाणा

मोबाईल छीना-झपटी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र । जिला पुलिस ने किया मोबाईल छीना-झपटी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार । जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने मोबाईल छीना-झपटी करने के आरोप में राजकुमार पुत्र नानक चन्द वासी शास्त्री मार्किट थानेसर, अलोक सिंह पुत्र तारा सिंह वासी पनुआ थाना भगोली जिला हरदोई यूपी हाल ब्रहम्सरोवर कुरुक्षेत्र व करतार सिंह पुत्र जसविन्द्र सिंह वासी दबखेडी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।

जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 18 जनवरी 2022 को देवीदयाल पुत्र भगतराम वासी भटेढ़ी जिला कुरुक्षेत्र ने थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह वेयरहाउस कुरुक्षेत्र में गार्ड की ड्यूटी करता है। उसकी डयूटी रात को 10 बजे से सुबह 6 बजे तक होती है । दिनांक 18 जनवरी 2022 को सुबह वह अपनी डयूटी से पैदल-पैदल केडीबी ग्राउंड से बिरला मंदिर की तरफ जा रहा था । उसी समय केडीबी ग्रांउड में 5 लडकों ने उसका मोबाईल फोन छीन लिया और मौका से फरार हो गये । जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार को सौंपी गई । मामले की जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई ।

दिनांक 09 फरवरी 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक नायब सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक दलजीत सिंह, हवलदार बलदेव सिंह, कर्मबीर सिंह, सिपाही संजीव कुमार व गाडी चालक हवलदार राजेश कुमार की टीम ने मामले में गहनता से जांच की । पुलिस टीम ने जांच करते हुए मोबाईल छीना-झपटी करने के आरोप में राजकुमार पुत्र नानक चन्द वासी शास्त्री मार्किट थानेसर, अलोक सिंह पुत्र तारा सिंह वासी पनुआ थाना भगोली जिला हरदोई यूपी हाल ब्रहम्सरोवर कुरुक्षेत्र व करतार सिंह पुत्र जसविन्द्र सिंह वासी दबखेडी को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाईल फोन बरामद कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

Translate »