हरियाणा

हम सभी ने ठाना है नशे के व्यापारियों को सलाखों के पीछे पहुँचाना है

समालखा/पानीपत। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला समालखा और नेशनल उच्च विद्यालय समालखा के विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। यह पानीपत ज़िले में तीसरा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम था. संस्थान के प्राचार्य डॉ. कृष्ण की और हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो करनाल इकाई प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार की अध्यक्षता में  कार्यशाला आयोजित हुई। ब्यूरो में जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी के रूप में नियुक्त उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा संस्थान में मुख्य वक्ता रहे। नशे के विरुद्ध विस्तारपूर्वक दो अलग अलग संस्थानों में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया और जीवन में नशा न करने का प्रण करवाया गया. नशे की परिभाषा देते हुए उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि हम सामान्यत: बीड़ी सिगरेट, तम्बाकू और शराब को ही नशा समझते हैं लेकिन आज के युग में नशे की परिभाषा भी बहुत विस्तृत हो गई है. मानव जीवन के लिए सबसे भयंकर नशों में हेरोइन, चिट्टा, स्मैक, अफीम, चरस, भांग और नशे की औषधियां आदि बहुत ही भयंकर हैं जो मानव जीवन को बहुत ही शीघ्र समाप्त करने का कार्य करती हैं. उन्होंने बताया कि ब्यूरो प्रमुख एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों से पुरे हरियाणा प्रान्त में लोगों को और विशेष रूप से युवाओं को नशे के दुष्परिणाम बताकर दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है. श्री श्रीकांत जाधव साहब ने यह बीड़ा 1999 में फतेहाबाद ज़िले से उठाया था और फतेहाबाद ज़िले को पूर्ण रूप से नशा मुक्त कर दिया था और आज उन्होंने पुरे हरियाणा प्रान्त को नशा मुक्त करने का कार्य आरम्भ कर दिया है. उनके प्रयासों से हरियाणा में 17 युवा नशा छोड़कर सामान्य जीवन यापन कर रहे हैं. ब्यूरो द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 9050891508 जारी किया गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति नशे बारे गुप्त सुचना दे सकता है. इतना ही नहीं नशा छोड़ने वाले व्यक्ति भी इस नंबर पर सम्पर्क कर लाभ उठा सकते हैं.जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात समालखा के वार्ड 6 और आसपास के क्षेत्र में पैदल जागरूकता यात्रा निकालकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया और शिक्षण संस्थान के 200 मीटर के क्षेत्र में तम्बाकू उत्पाद बेचने वालों को न बेचने के लिए कड़े निर्देश दिए गए. ब्यूरो के अधिकारी और विद्यार्थी सड़कों पर नारे लगाकर लोगों को जागरूक करते हुए कह रहे थे- पोस्त भांग अफीम की लत करती है समाज से कट. नशा मुक्त हरियाणा जहाँ दूध दही का खाना. नशा एक बुराई है जीवन की सच्चाई है. हम सभी ने ठाना है नशे के व्यापारियों को सलाखों के पीछे पहुँचाना है आदि. इस अवसर पर प्रशिक्षक नीलम मालिक, नरेश कौर, निशा शर्मा, आशा, ब्यूरो से जीत सिंह, नेशनल विद्यालय के मुख्याध्यापक रवि दत्त एवं विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।

Translate »