हरियाणा

एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने कुरुक्षेत्र में 100वीं नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का किया शुभारंभ 

कुरुक्षेत्र। ‘तू निश्चय तो कर कदम तो बढ़ा निकल आएगा कोई रास्ता’ ये केवल पंक्तिया ही नहीं है अपितु एक विचारधारा है. हरियाणा को नशे से बचाने की. प्रयास के गठन के पीछे एक ऐसी घटना है जिसने मेरी रातों की नींद उड़ा दी. 1999 में जब मैं फतेहाबाद ज़िले में एसपी था तब एक लड़की को अनैतिक देह व्यापार (निषेध) अधिनियम के अंतर्गत पकड़ा गया और मेरे सम्मुख प्रस्तुत किया गया. जब मुझे उसकी कहानी का पता चला तो मुझे कई रातों तक नींद नहीं आई. तब मैंने प्रयास संस्था का गठन किया था जिसका मुख्य कार्य नशे के आदी हो चुके लोगों के सुधार के साथ साथ उनके पुनर्वास का कार्य करना था और इस कार्य में हमे बहुत बड़ी सफलता भी मिली. आज हमारे देश में सबसे अधिक हेरोइन पड़ोसी देश से आ रही है, यदि हम इसका सेवन करते हैं तो सीधे तौर पर इसका लाभ उन्हें मिलता है. क्या हम ऐसा करके उनकी सहायता नहीं कर रहे. यदि देश से प्रेम है तो नशे से दूरी बनाकर रखें. ये शब्द हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहे. उन्होंने आगे कहा कि आप भगवान् को मानो या न मानो लेकिन अपने माता पिता को ईश्वर से कम ना आंको. आज हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, हरियाणा पुलिस एवं प्रयास संस्था द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक दिवसीय 100वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे जबकि पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. संस्थान के प्राचार्य जगमोहन विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हुए थे. उनके आगमन पर उन्हें एक पौधा लगा गमला और गुलाब के पुष्प से सम्मानित किया गया. प्रयास संस्था की महिला प्रधान प्रोफेसर सुशीला चौहान ने प्रयास की गतिविधियों का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि श्रीकांत जाधव साहब की सकारात्मक सोच के परिणामस्वरूप पूरे हरियाणा प्रांत में नशा मुक्ति अभियान में सहयोग मिल रहा है. तत्पश्चात मुख्यातिथि श्रीकांत जाधव साहब को स्मृति चिन्ह और शाल उढ़ाकर उनका अभिनन्दन किया गया और पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला एवं प्राचार्य जगमोहन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप जीवन में बड़ा सपना देखें. जीवन में अमीर नहीं रईश बने ताकि अन्य लोगों की सहायता कर सकें. ब्यूरो के जागरूकता अभियान एवं पुनर्वास प्रभारी एवं उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रीकांत जाधव साहब ने नशा रुपी दानव का संहार करने के लिए जो बीड़ा उठाया है वे सब उनके इस अभियान को जन क्रांति का रूप देकर नशा मुक्त हरियाणा के स्वप्न को साकार करने के लिए कृतसंकल्प हैं. नशा मुक्त अभियान में विशेष एवं अनुकरणीय कार्य करने के लिए प्रयास कुरुक्षेत्र से डॉ. सुरेंद्र मंढान, नरेश सैनी, भारतेन्दु हरीश, डॉ. अरुण धीमान, प्रशांत शर्मा, रुमन गुप्ता प्रयास अम्बाला से कर्ण कुमार एवं मनीषा टंडन को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब ने एक एक प्रशंसा पत्र और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया. कार्यक्रम के अंत में श्रीकांत जाधव साहब के मार्गदर्शन में सभी ने एक साथ नशा न करने का वचन दिया. उन्होंने विद्यार्थियों को झंडी दिखाकर पैदल जागरूकता यात्रा के लिए रवाना किया. मंच का संचालन प्रियंका वर्मा ने किया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एनसीबी ताहिर हुसैन, पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार, निरीक्षक केवल सिंह, थाना प्रभारी सदर मलकीत सिंह, दिव्या वर्मा, निकुंज, पीआरओ पुलिस उप निरीक्षक नरेश सगवाल सहित अनेक पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Translate »